IPL2023Final: चैंपियन सीएसके पर बीसीसीआई ने बरसाया पैसा, खिलाड़ी भी हुए मालामाल, ऑरेंज कैप और पर्पल कैप, देखें पूरी लिस्ट….

0

आईपीएल 2023 का फाइनल मैच सीएसके ने जीत लिया है  बीसीसीआई ने आईपीएल विनर व रनर अप सहित अन्य टीमों पर खूब पैसा बरसाया है। इस बार भी विजेता टीम को ₹20 करोड़ मिले तो उपविजेता टीम को 12.5 करोड़ों रुपए मिलेंगे। सीएसके ने अपना पांचवा आईपीएल टाइटल जीता। इससे पहले सीएसके ने साल 2010–11 में लगातार दो बार आईपीएल ट्रॉफी जीता था। उसके बाद साल 2016 व 2017 में आईपीएल में बैन लगने के बाद वापसी कर 2018 में सीएसके ने तीसरा आईपीएल टाइटल जीता।  2021 में चौथा आईपीएल ट्रॉफी जीता था और अब 2023 में जीतकर अपने खेमे में पांचवा आईपीएल ट्रॉफी शामिल कर लिया है  सीएसके आईपीएल इतिहास में मुंबई इंडियंस के बाद पांच आईपीएल ट्रॉफी जीतने वाली दूसरी टीम बनी।

 

विजेता सहित अन्य टीमें भी हुई मालामाल:

आईपीएल 2023 के लिए बीसीसीआई ने कुल 46.5 करोड का प्राइज मनी रखा था। सीएसके आईपीएल ट्रॉफी जीतकर ₹20 करोड़ हासिल किया है तो वहीं उपविजेता गुजरात टाइटंस को 12.5 करोड रुपए मिले।  दूसरे क्वालीफायर में हारकर तीसरे नंबर पर रहने वाली मुंबई इंडियंस के खाते में 7 करोड रुपए तो चौथे नंबर पर रहने वाली लखनऊ सुपरजाइंट्स के खाते में 6.5 करोड़ रुपए गया।

 

शुभमन गिल ने ऑरेंज कैप तो मोहम्मद शमी ने पर्पल कैप पर जमाया कब्जा:

शुभमन गिल ने आईपीएल 2023 में कुल 4 अवार्ड जीता। आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा 890 रन बनाकर गिल ने ऑरेंज कैप पर कब्जा जमाया, जिसके लिए गिल को 10 लाख रुपए मिले। शुभमन गिल ने मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर का अवार्ड  और सबसे ज्यादा चौका लगाने का अवार्ड भी जीता और ड्रीम इलेवन गेम चेंजर ऑफ द मैच भी चुने गए। कुल मिलाकर गिल को 4 अवार्डों के लिए 40 लाख रुपए मिले।   मोहम्मद शमी ने इस सीजन में सबसे ज्यादा 28 विकेट चटका कर पर्पल कैप पर कब्जा जमाते हुए 10 लाख रुपए का इनाम हासिल किया।

 

अन्य खिलाड़ियों ने भी जीता अवार्ड:

राशिद खान को आईपीएल 2023 का कैच ऑफ द सीजन चुना गया। जिसके लिए उन्हें ₹10लाख की पुरस्कार राशि प्रदान की गई। सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन मैक्सवेल को चुना गया और सबसे ज्यादा छक्के लगाने के लिए फॉफ डू प्लेसिस को चुना गया जिसके लिए दोनों खिलाड़ियों को दर्द 10–10 लाख की पुरस्कार राशि हासिल हुई। 21 साल के यशस्वी जायसवाल को इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन चुना गया और दिल्ली कैपिटल को फेयर प्ले अवार्ड दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed