आयरलैंड का पहला युवा खिलाड़ी बना आईसीसी मेंस प्लेयर ऑफ था मंथ, उम्र है महज 23 साल
23 साल के हैरी टेक्टर ने पाकिस्तान के धाकड़ बल्लेबाज बाबर आजम और बांग्लादेश के युवा बल्लेबाज नजमुल हसन संतो को पछाड़ते हुए आईसीसी का प्लेयर ऑफ द मंथ का अवार्ड जीता है। ट्रैक्टर ने अपनी शानदार बल्लेबाजी और कई अच्छी पारियों से साबित कर दिया है कि वह आयरलैंड के भविष्य के सुपरस्टार हैं। ट्रैक्टर आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड हासिल करने वाले आयरलैंड के पहले खिलाड़ी हैं। हैरी ट्रैक्टर को यह अवार्ड आईसीसी ने मई महीने के लिए चुना है। बांग्लादेश और आयरलैंड के बीच हाल ही में अप्रैल महीने में हुई सीरीज में एक टेस्ट, तीन वनडे और 3 टी-20 मैच खेला गया था। 1 टेस्ट की 2 पारियों में ट्रैक्टर ने 53 की औसत से 106 रन बनाया था। ओडीआई में तीन मैचों की 2 पारियों में 3 रन बनाया था। टी ट्वेंटी में तीन मैचों की तीन पारियों में 27.50 की औसत और 119.56 के स्ट्राइक रेट से 55 रन बनाया था।
हैरी ट्रेक्टर ने अवार्ड को साथियों की जीत बताया:
अवॉर्ड जीतने के बाद हैरी टेक्टर ने कहा कि मैं अवॉर्ड जीतने से खुश हूं , मै टीम के साथी खिलाड़ियों का धन्यवाद करना चाहूंगा और उन लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने मुझे वोट दिया। क्रिकेट एक टीम खेल है, इसमें सभी का योगदान होता है, इसलिए ये अवॉर्ड आयरलैंड की टीम के शानदार प्रदर्शन को दर्शाता है। मैं टीम के कोच और कप्तान एंड्रयू बालबर्नी का भी धन्यवाद धन्यवाद करना चाहता हूं जिन्होंने मेरा सपोर्ट किया।
ये भी पढ़ें–
अंपायरिंग पर सवाल के कारण, शुभमन गिल पर आईसीसी ने ठोका जुर्माना, ऑस्ट्रेलिया और भारत पर भी लगा चार्ज
हैरी ट्रेक्टर का अंतरराष्ट्रीय करियर:
हैरी ट्रेक्टर ने आयरलैंड के लिए 4 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने आठ पारियों में 42 की औसत व 45.3 की स्ट्राइक रेट से 336 रन बनाया है। टेस्ट में हैरी ट्रैक्टर ने 4 अर्धशतक लगाया है। ट्रैक्टर ने 32 ओडीआई की 30 पारियों में 53.33 की औसत व 83.3 के स्ट्राइक रेट से 1280 रन बनाया है। ओडीआई में इस युवा बल्लेबाज ने 4 शतक और 8 अर्धशतक लगाया है। 57 टी ट्वेंटी मैचों की 53 पारियों में 22.3 की औसत व 108 एक के स्ट्राइक रेट से 969 रन बनाया है।
ये भी पढ़ें–
2 या ढाई दिन खेलकर ! WTC Final में हार के बाद हरभजन सिंह, टीम इंडिया और बीसीसीआइ पर जमकर बरसे