ईशांत शर्मा के नाम पावरप्ले में बड़ा रिकॉर्ड, भुवनेश्वर कुमार वा उमेश यादव पहले ही कर चुके हैं ये कारनामा
लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे ईशांत शर्मा ने आईपीएल 2023 में दमदार वापसी की है। वह दिल्ली कैपिटल के लिए गेंदबाज़ी में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और आईपीएल 2023 में 8 मैचों में 10 विकेट ले चुके हैं, जिसमें 4 ओवर में 19 रन देकर 2 विकेट उनका मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। बुधवार को धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल के बीच शाम 7:30 बजे से मुकाबला खेला गया जिसमें दिल्ली कैपिटल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 213 रन बनाया। दिल्ली की तरफ से पृथ्वी शा ने 7 चौके व एक छक्के सहित 38 गेंदों में 54 रन बनाया व रैली रेशों ने 30 गेंद में 82 रन बनाए। जवाब में पंजाब किंग्स 20 ओवर में मात्र 198 रन ही बना पाई और इस मैच को दिल्ली कैपिटल्स ने 15 रन से जीत लिया। दिल्ली की तरफ से इशांत शर्मा ने शानदार गेंदबाजी की है इशांत ने 3 ओवर में 36 रन देकर दो विकेट चटकाए अंतिम ओवर में जीत के लिए 6 गेंदों में 33 रन बनाने थे इशांत शर्मा जी का जिम्मा संभाला और इस ओवर में मात्र 17 रन दिए। इशांत शर्मा ने पूरे मैच में 3 ओवर में 36 रन देकर दो विकेट चटकाए।
इशांत शर्मा ने बनाया ये रिकॉर्ड:
ईशांत शर्मा ने आईपीएल में पावर प्ले में 50 विकेट पूरे करने वाले 6 वें में गेंदबाज बने। इससे पहले भुवनेश्वर कुमार 60 विकेट लेकर पहले नंबर पर तो वही संदीप शर्मा 55 विकेट लेकर दूसरे नंबर पर, उमेश यादव 53 विकेट तीसरे, जहीर खान 52 विकेट चौथे व दीपक चाहर 50 विकेट लेकर पांचवें नंबर पर मौजूद हैं इस लिस्ट में कोई भी विदेशी खिलाड़ी शामिल नहीं है। इशांत शर्मा 50 विकेट लेकर इस लिस्ट में 6 वें भारतीय शामिल हुए।
IPL 2023 में इशांत शर्मा का गेंदबाजी प्रदर्शन:
•4-0-19-2 बनाम केकेआर
•3-0-18-1 बनाम सनराइजर्स हैदराबाद
•3-0-31-1 बनाम सनराइजर्स हैदराबाद
•4-0-23-2 बनाम गुजरात टाइटंस
•3-0-29-0 बनाम आरसीबी
•2-0-23-0 बनाम सीएसके
•3-0-27-2 बनाम पंजाब किंग्स
•3-0-36-2 बनाम पंजाब किंग्स
• पंजाब किंग्स(लिविंगस्टोन) बनाम 20वें ओवर में 32 रन का बचाव किया।
• गुजरात टाइटंस(हार्दिक, तेवतिया, राशिद) बनाम 20वें ओवर में 12 रन का बचाव किया।
इशांत शर्मा ने शानदार वापसी किया है।