MI के कप्तान रोहित शर्मा का बड़ा बयान, बुमराह, हार्दिक वा कृणाल पांड्या की स्टोरी युवा बल्लेबाजों तिलक वर्मा वा नेहाल बढ़ेरा से…

0

मुंबई इंडियंस अपने अंतिम लीग मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर शानदार तरीके से प्ले आपने प्रवेश किया जहां जहां आज एलिमिनेटर मुकाबले में शाम 7:30 बजे से लखनऊ सुपरजाइंट्स से भिड़ेगी।

इस सीजन में मुंबई इंडियंस ने 14 मैचों में 8 मैचों में तीन जीत दर्ज किया और 6 मैचों में हार मिली। प्वाइंट्स टेबल में 17 अंकों के साथ मुंबई इंडियंस चौथे स्थान पर रही जहां उसका एलिमिनेटर मुकाबले में लखनऊ से सामना होगा। अगर मुंबई इंडियंस यहां से जीत दर्ज करती है तो उसे दूसरे क्वालीफायर में गुजरात टाइटंस से भिड़ना होगा।

 

रोहित शर्मा का बड़ा बयान,

“मुंबई इंडियंस को दिए साक्षात्कार में कप्तान रोहित शर्मा ने कहा जसप्रीत बुमराह हार्दिक पांड्या कुणाल पांड्या की कहानी तिलक वर्मा व नेहाल बडेरा से काफी मिलती-जुलती होगी यह दोनों खिलाड़ी भविष्य में मुंबई इंडियंस और टीम इंडिया के लिए एक बड़ी भूमिका निभाने जा रहे हैं 2 साल बाद लोग कहेंगे कि यह एक सुपरस्टार टीम है।”

रोहित शर्मा ने कहा, मैं हमेशा मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी का आभारी रहूंगा। एमआई ने मेरे करियर को आकार दिया, मुझे दिशा दी और मुझे एक बहुत ही परिपक्व क्रिकेटर बनाया। सूर्यकुमार यादव ने पिछले 9-10 वर्षों से जो मेहनत की है, उसका लाभ उन्हें मिल रहा है। उन्होंने रणजी ट्रॉफी, घरेलू क्रिकेट और मुंबई इंडियंस में इतनी मेहनत की है और परिणाम भुगतान कर रहे हैं। 

 

रोहित शर्मा ने डेल स्टेन और सुनील नरेन को कठिन गेंदबाज बताया:

रोहित शर्मा साक्षात्कार में कहा, डेल स्टेन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे कठिन गेंदबाज रहे हैं और आईपीएल की बात करे तो सुनील नरेन का समाना करना बड़ा मुश्किल काम है, आईपीएल 2017 के फाइनल में पहुंचना उसके बाद 129 रन के लक्ष्य का बचाव करते हुए ट्रॉफी जीतना आईपीएल में अब तक मेरे करियर की  सबसे कठिन जीत रहा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed