मोहम्मद शमी बने रिकॉर्ड किंग, इस नंबर पर हैं IPL मे 100 विकेट पूरे करने वाले गेंदबाजों में
आईपीएल 2023 का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जा रहा है। गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टास जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुना। चेन्नई की तरफ से ओपनिंग की शुरुआत कीवी बल्लेबाज डेवोन कन्वे और ऋतुराज गायकवाड़ ने किया। गुजरात की तरफ से गेंदबाजी की शुरुआत का जिम्मा संभाला मोहम्मद शमी ने, शमी ने पारी के तीसरे और अपने स्पेल के दूसरे ओवर में ही डेवोन कन्वे को क्लीन बोल्ड कर दिया। चेन्नई का स्कोर तीसरे ओवर में 14 रन पर 1 विकेट हो गया डेवोन कन्वे को आउट करते ही शमी ने आईपीएल में शानदार रिकॉर्ड बना डाला।
मोहम्मद शमी ने बनाया शानदार रिकॉर्ड:
मोहम्मद शमी ने सीएसके को तीसरे ओवर में ही झटका दे दिया और बल्लेबाज डेवोन कन्वे को आउट करते ही आईपीएल में शानदार रिकॉर्ड बना डाला। कन्वे को आउट करते ही मोहम्मद शमी ने आईपीएल में अपने 100 विकेट पूरे कर लिए।
शमी का आईपीएल करियर:
मोहम्मद शमी न सिर्फ भारत के लिए सफल गेंदबाज हैं बल्कि वह आईपीएल में भी एक सफल गेंदबाज हैं मोहम्मद शमी ने डेवोन कन्वे को आउट करके आईपीएल में अपने 100 विकेट पूरे किए और शमी ने यह रिकॉर्ड 94 मैचों की 94 पारियों में पूरा किया। आईपीएल में शमी का 15 रन देकर तीन विकेट एक पारी में बेस्ट है। शमी आईपीएल के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में 18 वें नंबर पर हैं वह अक्षर पटेल के 101 विकेट से मात्र 1 विकेट दूर हैं।
टॉप आईपीएल विकेट लेने वाले गेंदबाज:
डेवोन ब्रावो: 161 मैच/158पारी/183विकेट
लसिथ मलिंगा: 122मैच/122पारी/170विकेट
अमित मिश्रा: 154मैच/154पारी/166विकेट
यजुवेंद्र चहल: 131मैच/130पारी/166विकेट
पीयूष चावला: 165मैच/164पारी/157विकेट