सन्यास के बाद टेस्ट क्रिकेट में फिर से लौटा एमएस धोनी का साथी, जल्द ही ऐशेज सीरीज में खेलेगा मैच

0

टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद एम एस धोनी के एक साथी ने अपनी टीम में वापसी किया। जी हां, ऐशेज सीरीज 2023 के लिए इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने स्पिन ऑलराउंडर मोईन अली से बातचीत के बाद उन्हें फिर से टीम में शामिल कर लिया गया है। बता दें कि मोईन अली इससे पहले टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर चुके थे लेकिन इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने मोईन अली के आईपीएल में उनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए एमएस धोनी के साथी और सीएसके के लिए खेलने वाले इस खिलाड़ी  को कंगारुओं के खिलाफ मैदान में उतारेगी।

 

पांच मैचों की एशेज टेस्ट सीरीज के पहले तीन मैचों के कार्यक्रम घोषित हो चुका है। पहला मैच 16 जून से 20 जून के बीच बर्मिंगम में खेला जाएगा।

 

आईपीएल 2023 में मोईन अली:

 मोईन अली ने आईपीएल 2023 में सीएसके के लिए बल्लेबाजी करते हुए 15 मैचों की 10 पारियों में 17.71 की औसत से 124 रन बनाया वा गेंदबाजी में 15 मैचों में 7.50 का इकॉनमी रेट से 9 विकेट चटकाए और सीएसके आईपीएल 2010 के सीजन में चैंपियन बनी थी।

 

मोईन अली का टेस्ट करियर:

मोईन अली ने इंग्लैंड के तरफ से टेस्ट मैच खेलते हुए बल्लेबाजी में 64 टेस्ट मैचों की 111 पारियों में 28.29 की औसत से 2914 रन बनाया है। मोहित अली के बल्ले से 5 शतक, 14 अर्धशतक,355 चौके व तीन छक्के निकले हैं। वह इंग्लैंड के सफल ऑलराउंडर बल्लेबाजों में से एक हैं,  तो वहीं मोईन अली की गेंदबाजी की बात करें तो टेस्ट में वह 64 मैचों की 112 पारियों में 3.62 की  इकॉनमी रेट से 195 विकेट चटकाए है। मोईन अली ने पारी में 5 विकेट 5 बार वा  मैच में 10 विकेट एक बार चटकाने का कारनामा किया।

 

ऐशेज सीरीज 2023 कार्यक्रम:

पहला टेस्ट मैच: 16 जून से बर्मिंघम में

दूसरा टेस्ट मैच: 28 जून से लंदन में

तीसरा टेस्ट मैच: 6 जुलाई से लीड्स में

 

पहले 2 मैचों के लिए इंग्लैंड की टीम:

 बेन स्टोक्स (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रुक, जैक क्रौली,  बेन डकेट, डैन लॉरेंस, ओली पोप, मैथ्यू पॉट्स, ओली रॉबिंसन, जो रूट, जोश टंग,क्रिस वोक्स, मार्क वुड, मोइन अली, जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed