नाथन लियोन ने बनाया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में रिकार्ड, बने सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

0

नाथन लियोन ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अपने नाम एक और शानदार रिकॉर्ड किया। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच में नाथन लियोन ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया। नाथन लियोन ने रविचंद्रन अश्विन, पैटकमिंस व जेम्स एंडरसन जैसे दिग्गजों को पछाड़ते हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अपना 150 विकेट पूरे कर लिए। नाथन लियोन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 150 विकेट पूरे करने वाले इस टूर्नामेंट इतिहास के पहले गेंदबाज हैं। अभी तक आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2019–21 वा 2021–23 करा चुका है। तीसरा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 से 2025 के बीच खेला जाएगा जो इसी एशेज सीरीज के पहले मैच से जारी है। इस टेस्ट मैच की पहली पारी में इंग्लैंड की टीम ने 8 विकेट पर 393 रन पर पारी घोषित किया था। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में सभी विकेट खोकर 386 रन बनाए। पहली पारी में इंग्लैंड को 7 रन की बढ़त मिली थी। इंग्लैंड की टीम की दूसरी पारी में बल्लेबाजी जारी है। चौथे दिन लंच तक इंग्लैंड की टीम 37 ओवर में 5 विकेट खोकर 155 रन बना चुकी। इंग्लैंड की कुल बढ़त अब 162 रन की हो चुकी। नाथन लियोन ने अभी तक दूसरी पारी में 9 ओवर की गेंदबाजी की है जिसमें उन्होंने 34 रन देकर दो विकेट चटकाए हैं। कप्तान पैट कमिंस ने भी 12 ओवर में 33 रन देकर दो विकेट हासिल किया। नाथन लियोन ने इस मैच में अभी तक केवल 6 विकेट चटकाया जिसमे ओली पॉप, जोए रूट, मोईन अली वा जॉनी बेयरस्टो को एक बार जबकि हैरी ब्रुक को दो बार आउट किया है।

 

नाथन लियोन का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में विकेट का रिकॉर्ड:

डब्ल्यूटीसी 2019-21 में 56 विकेट – चौथा सबसे अधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बने

डब्ल्यूटीसी 2021-23 में 88 विकेट – सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बने।

• डब्ल्यूटीसी फाइनल 2023 में 5 विकेट – संयुक्त सर्वाधिक।

• डब्ल्यूटीसी 2023-25 में अब तक 6 विकेट – सर्वाधिक।

डब्ल्यूटीसी में 150 विकेट पूरे करने वाले नाथन लियोन एकमात्र गेंदबाज हैं।

 

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021–23 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज :

नाथन लियोन :– 20 मैच / 34 पारी / 2.58 इकोनॉमी रेट / 88 विकेट

कैगीसो रबादा :– 13 मैच / 22 पारी / 3.63 इकोनॉमी रेट / 67 विकेट

आर अश्विन :– 13 मैच / 26 पारी / 2.48 इकोनॉमी रेट / 61 विकेट

जेम्स एंडरसन :– 15 मैच / 28 पारी / 2.27 इकोनॉमी रेट / 58 विकेट

पैंट कमिंस :– 16 मैच / 27 पारी / 2.79 इकोनॉमी रेट / 57 विकेट

ये भी पढ़ें:–

विराट कोहली के बाद पिछले 5 सालों में उस्मान ख्वाजा इस रिकॉर्ड को बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने, इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में जड़ा शतक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed