On this day: आज के ही दिन 16 साल पहले इस भारतीय खिलाड़ी ने किया था डेब्यू, तब से लेकर अब तक बना चुका है कई रिकॉर्ड

0

आज के ही दिन 16 साल पहले साल 2007 में हिटमैन रोहित शर्मा ने भारत के लिए अपना पहला मैच खेला था। 36 साल के हो चुके रोहित शर्मा ने मात्र 20 साल की उम्र में भारतीय टीम के लिए 23 जून 2007 को आयरलैंड के खिलाफ ओडीआई क्रिकेट में डेब्यू किया था।  रोहित शर्मा को अपने डेब्यू मैच में एक भी गेंद खेलने का मौका नहीं मिला। रोहित शर्मा ने भारतीय T20 टीम में 19 सितंबर 2007 को इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू किया था। रोहित शर्मा साल 2007 में भारतीय T20 वर्ल्ड कप विजेता टीम के भी सदस्य थे। रोहित शर्मा शुरुआत में भारतीय टीम में मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते थे, साल 2007 से 2013 तक रोहित शर्मा भारतीय टीम में मध्यक्रम में कभी तीन तो कभी चार या पांच, छह, सात नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए भेजे जाते थे। शुरुआती दौर में वह फ्लॉप साबित हुए,।लेकिन साल 2013 में रोहित शर्मा को पहली बार एम एस धोनी की कप्तानी में इंग्लैंड के खिलाफ पांच वनडे मैचों की सीरीज में ओपनिंग करने का मौका मिला। रोहित शर्मा ने पहले ही मैच में इंग्लिश गेंदबाजों की कुटाई करते हुए 83 रन की धमाकेदार पारी खेलकर बता दिया कि वह लंबे समय तक सीमित ओवरों में भारतीय टीम के ओपनर बनने जा रहे हैं।

 

साल 2013 में चमकी रोहित की किस्मत :

साल 2013 में भारतीय टीम में बतौर ओपनर अपने करियर की दूसरी पारी शुरू करने वाले रोहित शर्मा ने मानों अपनी बल्लेबाजी से तहलका ही मचा दिया। साल 2013 में ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत दौरे पर 7 वनडे मैचों की सीरीज खेलने आई थी। सात वनडे मैचों की सीरीज में रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की जमकर पिटाई करते हुए पूरी सीरीज में 6 पारियों में 122.75 की औसत से 491 रन ठोक डाले और रोहित शर्मा ने इस सीरीज में 1 शतक व एक दोहरा  शतक जड़ा था।

 

Asia Cup : 2010 में खेले गए एशिया कप से कितना बदल चुकी है टीम इंडिया, सिर्फ 4 खिलाड़ी खिलाड़ी ही बचे हैं जो अब भी खेल रहे हैं.. देखें कौन ?

रोहित शर्मा का अंतरराष्ट्रीय करियर :

रोहित शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 50 टेस्ट मैचों की 85 पारियों में 45 की औसत से 3437 रन बनाया है। टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा ने 9 शतक और 14 अर्धशतक लगाया है।

वही ओडीआई फॉर्मेट की बात करें तो हिट मैन ने 243 ओडीआई मैचों की 236 पारियों में 48.64 की औसत से 9825 रन बनाया है। रोहित शर्मा ने ओडीआई क्रिकेट में 30 शतक वा 48 अर्धशतक लगाया है। ओडीआई में 10000 रन पूरे करने से वह अभी 775 रन दूर हैं।

रोहित शर्मा ने भारत के लिए 148 T20 मैचों की 140 पारियों में 30.82 की औसत से 3853 बनाया है।

रोहित शर्मा के नाम ओडीआई क्रिकेट में सबसे ज्यादा 3 दोहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड है। रोहित ने  2 दोहरा शतक श्री लंका और 1 दोहरा शतक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगाया है।

कब तक खेलेंगे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट :

रोहित शर्मा ने हाल ही में खेली गई वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भाग लिया था जिसमे उन्होंने दोनो पारियों में कुल मिलाकर 86 गेंदों में 58 रन ही बना सके, रोहित शर्मा WTC 2023–25 के फाइनल के  बाद  टेस्ट से और ओडीआई वर्ल्डकप 2023 के बाद ओडीआई क्रिकेट से सन्यास ले सकते हैं। भारतीय टी ट्वेंटी टीम से वह टी ट्वेंटी वर्ल्डकप 2022 से ही बाहर चल रहे हैं। कुल मिलाकर 2025 तक वह क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट से सन्यास ले सकते हैं।

WIvsNepal : आईपीएल में धमाल मचाने के बाद केएल राहुल के साथी ने वर्ल्डकप क्वालीफायर में जड़ा शतक, नेपाल के खिलाफ वेस्ट इंडीज का स्कोर 300 पार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed