पैंट कमिंस और नाथन लियोन बन गए दीवार, इंग्लैंड को हराकर एशेज सीरीज में बनाई 1–0 की बढ़त
एशेज सीरीज 2023 के पहले टेस्ट मैच में कंगारुओं ने इंग्लैंड को 2 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना लिया। चौथी पारी में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 281 रन बनाने का लक्ष्य मिला था। अपने चौथे दिन के स्कोर पर पांचवें दिन आस्ट्रेलिया जब बल्लेबाजी करने उतरी तो उसका स्कोर 107/3 था। अंतिम दिन आस्ट्रेलिया को जीत के लिए 90 ओवरों में 174 रन बनाने थे और 7 कंगारू बल्लेबाजों का आना अभी शेष था। पांचवें दिन के खेल में ऑस्ट्रेलिया के पहले विकेट के रूप में स्कॉट बोलैंड आउट हुए और वह स्टुअर्ट ब्राड का शिकार बने। स्कॉट बोलैंड ने 40 गेंदों में 20 रन का योगदान दिया। पहली पारी के शतक वीर उस्मान ख्वाजा ने दूसरी पारी में भी इंग्लिश गेदबाजों का डट कर सामना किया। ख्वाजा ने इस पारी में 7 चौकों की मदद से 65 रन का योगदान दिया और वह सातवें विकेट के रूप में आउट हुए। ट्रेविस हेड ने 24 गेंद में 16 रन वा कैमरून ग्रीन ने 66 गेंद में 28 रन बनाए। चौथी पारी के 81 वें ओवर में जब ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 227/7 रन था तो क्रीज पर बल्लेबाज थे एलेक्स कैरी, इंग्लैंड के लिए गेंदबाजी करने आए जोए रूट ने इस ओवर की तीसरी गेंद पर एलेक्स कैरी का अपनी ही गेंद पर शानदार कैच पकड़कर ऑस्ट्रेलिया को 8 वा झटका दिया। यहां से ऑस्ट्रेलिया बैकफुट पर आ चुकी थी। लेकिन यहां से बल्लेबाजी का जिम्मा अब ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैंट कमिंस और नाथन लियोन के हाथों में आ चुकी थी।
कप्तान पैंट कमिंस और नाथन लियोन दीवार बन इंग्लैड से छीनी जीत :
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैंट कमिंस और नाथन लियोन ने दोनो छोर पर दीवार बनकर अंग्रेजों से जीत छीन लिया। ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 54 रन बनाने थे और 2 विकेट शेष था। पैंट कमिंस और नाथन लियोन ने 9 वें विकेट के लिए 55 रन की साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया को पहले टेस्ट मैच में जीत दिला दिया।
ये भी पढ़ें :–
WTC Final 2025 तक सन्यास ले लेंगे टीम इंडिया के 5 बूढ़े खिलाड़ी, युवा खिलाड़ियों को मिलेगा मौका
पहले टेस्ट मैच का लेखा–जोखा :
इंग्लैड पहली पारी में – 393/8 (पारी घोषित )
ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में – 386/10
इंग्लैंड दूसरी पारी में – 273/10
ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी में – 282/8
ऑस्ट्रेलिया ने ये मैच 2 विकेट से जीता।
मैच में सबसे ज्यादा विकेट :– नाथन लियोन
53 ओवर – 3 मेडन – 229 रन – 8 विकेट
मैच में सबसे ज्यादा रन :– उस्मान ख्वाजा
518 गेंद / 206 रन / 21 चौके / 3 छक्के
ये भी पढ़ें:–