रविंद्र जडेजा के IPL में 150 विकेट पूरे, सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों में इस नंबर पर, जाने कौन है पहले नंबर पर
रविंद्र जडेजा के आईपीएल में 150 सौ विकेट पूरे हो गए। आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में रविंद्र जडेजा नौवें नंबर पर है। चेपक में खेले गए आईपीएल 2023 के पहले क्वालीफायर मुकाबले में गुजरात टाइटंस के खिलाफ रविंद्र जडेजा ने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन किया। संकट में फंसी सीएसके को जडेजा ने अपनी तेज बल्लेबाजी से उबारा। जडेजा ने बैटिंग में कमाल करते हुए 16 गेदों में 2 छक्कों की मदद से 22 रन की तेज पारी खेली। गेंदबाजी में कमाल करते हुए जडेजा ने गुजरात टाइटंस के दो बल्लेबाजों को आउट किया जडेजा ने 4 ओवर में 18 रन देकर दो विकेट चटकाए। जडेजा ने गुजरात के खतरनाक बल्लेबाज डेविड मिलर ऑलराउंडर दासून शनका का महत्वपूर्ण विकेट प्राप्त किया वह गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या का शानदार कैच भी लपका।
IPL में जडेजा के 150 विकेट पूरे:
रविंद्र जडेजा, दासून शनका को आउट कर IPL में अपना 150 विकेट पूरे किए। रविंद्र जडेजा आईपीएल में 150 सौ विकेट पूरे करने वाले नौवें गेंदबाज बने। जडेजा ने आईपीएल में 225 मैचों की 196 पारियों में 7.50 के इकोनामी रेट से 151 विकेट चटकाए। जडेजा ने 3 बार 4 विकेट और एक बार पांच विकेट लेने का कारनामा किया है। पारी में 16 रन देकर पांच विकेट जडेजा का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड हुए यजुवेंद्र चहल के नाम है। चहल ने 145 मैचों की 144 पारियों में 7.67 के रेट से 187 विकेट चटकाए हैं। चहल ने एक पारी में 6 बार 4 विकेट वा एक बार 5 विकेट लेने का कारनामा किया।
आईपीएल इतिहास में 1000+ रन और 150+ विकेट लेने वाले खिलाड़ी:
ड्वेन ब्रावो:
गेंदबाजी में:
161मैच/158पारी/183विकेट/5विकेट–1बार
बल्लेबाजी में:
161मैच/113पारी/1560रन/5अर्धशतक
सुनील नरेन:
गेंदबाजी में:
162मैच/161पारी/163विकेट/5विकेट–1बार
बल्लेबाजी में:
162मैच/96पारी/1046रन/4अर्धशतक
रविंद्र जडेजा:
गेंदबाजी में:
225मैच/196पारी/151विकेट/5विकेट–1बार
बल्लेबाजी में:
225मैच/172पारी/2622रन/2अर्धशतक
रविंद्र जडेजा आईपीएल में 150 विकेट वा 1000+ रन बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी बने, इससे पहले ये कारनामा कैरेबियन खिलाड़ी सुनील नरेन वा ड्वेन ब्रावो के नाम था। अब इस लिस्ट में जडेजा का नाम भी जुड़ गया है।