RCB की टीम और फैंस सदमें में, अचानक टीम से बाहर हुआ एक गेंदबाज और बल्लेबाज
आइपीएल शुरू होने वाला है लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खेमें में उसके फैंस और टीम मैनेजमेंट के लिए चिंता बड़ चुकी है। चोट की वजह से आरसीबी का एक धाकड़ बल्लेबाज और एक तेज गेंदबाज टीम से बाहर हो सकते हैं। आईपीएल 2023 की शुरुआत 31 मार्च से होगा यह आईपीएल का 16 वा सीजन है। पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। आरसीबी की टीम में कई खिलाड़ी चोट से जूझ रहे हैं। मैक्सवेल जैसे खिलाड़ी चोट से उबर कर टीम में वापसी कर रहे हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टाटा आईपीएल 2023 में अपना पहला मैच मुंबई इंडियंस के खिलाफ 2 अप्रैल को खेलेगी। चलिए जानते हैं कौन है वो चोटिल खिलाड़ी जो आईपीएल से बाहर हो सकते हैं।
1: रजत पाटीदार:
29 वर्षीय रजत पाटीदार दाहिने हाथ के बल्लेबाज हैं आरसीबी के लिए वह मध्यक्रम में बल्लेबाजी के लिए उतरते हैं लेकिन इस बार टाटा आईपीएल 2023 में रजत पाटीदार का खेलना मुश्किल लग रहा है। उनके पैर की एड़ी में चोट लगी थी। जो कि अभी तक पूरी तरह ठीक नहीं हो पाई है। पाटीदार बीसीसीआई के नेशनल क्रिकेट एकेडमी बेंगलुरु में फिजियो की देखरेख में रिहैबिलिटेशन से गुजर रहे हैं। रजत पाटीदार को तीन हफ्तों के आराम की सलाह दी गई है। वह आईपीएल के दूसरे चरण में आरसीबी की टीम से जुड़ सकते हैं। उनकी चोट का निरीक्षण करने के बाद और सर्टिफिकेट मिलने के बाद ही एनसीए उनको खेलने के लिए रिलीज करेगा। रजत पाटीदार ने आईपीएल के 12 मैचों की 11 पारियों में 144 के जबरदस्त स्ट्राइक रेट से 404 रन बनाया है।
2: जोश हेजलबुड:
चोट से जूझ रही आरसीबी के मुख्य गेंदबाज जोश हेजलबुड का भी खेलने को लेकर संशय बरकरार है। ऑस्ट्रेलिया के 32 वर्षीय तेज गेंदबाज हेजलबुड अभी चोट से रिकवरी कर रहे हैं। हेजलवुड ने आईपीएल के 24 मैचों की 24 पारियों में 32 विकेट चटकाए है। आईपीएल में एक पारी में उनका 25 रन देकर चार विकेट बेस्ट है।