आरसीबी की स्टार महिला खिलाड़ी ने टेस्ट क्रिकेट में भी रचा इतिहास, एकमात्र एशेज टेस्ट में शतक से चूकी …
इंग्लैंड वूमेन और ऑस्ट्रेलिया वूमेन की टीम के बीच एकमात्र टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज खेली जा रही है। नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में खेले जा रहे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया वूमेन टीम की कप्तान एलिसा हिली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुना। स्टार बल्लेबाज एलिस पैरी ने ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा 15 चौके लगाते हुए 153 गेंदों में 99 रन की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया की दोनों ओपनर बेथ मुने ने 4 चौको की मदद से 57 गेंद में 33 रन वा पाउबे लीच फील्ड ने चार चौकों की मदद से 32 गेंद में 23 रन का योगदान दिया। तहलिया मैकग्राथ ने 83 गेंद में 61 रन बनाए। कप्तान एलिसा हीली मात्र 2 का सामना कर सकी और वह 0 रन बनाकर पवेलियन लौट गई। दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया वूमेन की टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 328 रन बना चुकी है। अनाबेल साउथरलैंड 75 गेंद में 39 रन वा अलाना किंग 11 गेंद में 7 रन बनाकर नाबाद हैं। इंग्लैंड की तरफ से सोफी इक्लेस्टोन ने 31 ओवर में 6 मेडन और 71 रन देकर तीन विकेट चटकाए। लॉरेंस फिलर ने 2 विकेट जबकि लॉरेन बेल और केट क्रॉस ने 1–1 विकेट चटकाया।
आरसीबी स्टार एलिस पेरी शतक से चूंकी :–
WPL 2023 में आरसीबी के लिए खेलने वाली ऑस्ट्रेलिया की स्टार ऑलराउंडर एलिस पैरी इस टेस्ट मैच में 1 रन से शतक से चूक गई। एलिस पैरी ने 15 चौकों की मदद से 153 गेदों में 99 रन की पारी खेली। आपको बता दें कि WPL 2023 में एलिस पैरी ने 8 मैचों की 8 पारियों में 42 की औसत से 253 रन बनाया था। एलिस पैरी ने WPL 2023 में 2 अर्धशतक जड़ा था। गेंदबाजी में पैरी ने 8 मैचों में 8.31 की रेट से 4 विकेट चटकाया था।
टेस्ट क्रिकेट में एलिस पैरी का रिकॉर्ड :
एलिस पैरी ने 10 टेस्ट मैचों की 17 पारियों में 7 बार नॉट आउट रहते हुए 75 की औसत से 752 रन बनाए। पैरी ने टेस्ट में 2 शतक लगाया है। टेस्ट क्रिकेट सर्वोच्च स्कोर 213 रन है। गेंदबाजी में बात करें तो एलिस पैरी ने 2.35 की इकोनॉमी रेट से 35 विकेट चटकाए हैं।