RCBvsMI: उम्र 20 साल, मुंबई के इन दो युवा बल्लेबाजों ने किया कमाल, एक ने 102 मीटर का छक्का लगाया
मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच चिन्नास्वामी में खेले गए हाईवोल्टेज मुकाबले में मुंबई के दो युवा बल्लेबाजों ने दिल जीत लिया। चिन्नास्वामी में खेले गए इस मुकाबले में आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टास जीतकर मुंबई को बैटिंग का निमंत्रण दिया। मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा मात्र 10 गेंदों में 1 रन और इशान किशन 13 गेंद में 10 रन ही बना पाए और आउट हो गए। मुंबई की शुरुआत बेहद खराब रही, आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी कैमरुन ग्रीन भी कुछ खास नहीं कर सके, ग्रीन 4 गेंद में 5 रन और सूर्यकुमार 16 गेंद में 15 रन बनाकर आउट हो गए। उस समय मुंबई की डूबती हुई नैया को संभाल 2 युवा बल्लेबाजों ने मुंबई इंडियंस ने 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 171 रन बनाए। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी के लिए कप्तान फाफ डू प्लेसिस और विराट ने पारी की शुरुआत की। फॉफ और विराट ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में आरसीबी का स्कोर 97 रन पर पहुंचा दिया। विराट कोहली पारी के 17 ओवर में छक्के लगाकर मैच को शानदार ढंग से फिनिश कर दिया और आरसीबी ये मैच 16.2 ओवर में 8 विकेट से जीत गई।
मुंबई के 2 खिलाड़ियों ने किया कमाल और जीता दिल:
मुंबई के टॉप 4 बल्लेबाजों के फेल होने के बाद मुश्किल में फंसी मुंबई को दो युवा बल्लेबाजों ने बाहर निकाला और मुंबई का स्कोर 20 ओवरों में 171 रनों पर पहुंचा दिया। 20 वर्षीय तिलक वर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 46 गेंदों में 84 रनों की शानदार पारी खेली। तिलक ने 4 लंबे छक्के वा 9 चौके लगाए। 6 वें नंबर पर खेलने आए 22 वर्षीय नेहाल बढ़ेरा ने 13 गेंदों में 21 रन बनाया बढ़ेरा के बल्ले से 1 चौके और 2 छक्के निकले। नेहाल बढ़ेरा ने आईपीएल 2023 का सबसे लंबा छक्का 101 मीटर लगाया विराट कोहली भी इन बल्लेबाजों को टिप्स देते दिखे और शानदार बल्लेबाजी के लिए प्रशंसा भी किया। तिलक वर्मा ने इस मैच में चार अवार्ड जीते व 22 वर्षीय नेहाल बढ़ेरा ने आईपीएल2023 का सबसे लंबा छक्का 101 मीटर लगाने के लिए अवार्ड जीता।
तिलक वर्मा का आईपीएल में रिकॉर्ड:
तिलक वर्मा ने 15 मैचों में 43.73 की औसत से 481 रन बनाया है इस दौरान तिलक के बल्ले से तीन अर्धशतक निकला है और उच्च स्कोर कल के मैच में 84 रन बनाया। पिछला सीजन आईपीएल2022 तिलक वर्मा के लिए शानदार रहा था। पिछले सीजन में तिलक ने मुंबई के लिए 13 मैचों की 13 पारियों।397 रन बनाया था वा 2 अर्धशतक लगाया था।