5 साल बाद IPL में वापसी, चटकाया 5 विकेट, टीम को दिलाई जीत

0

1 अप्रैल को शाम 7:30 बजे से दिल्ली कैपिटल और लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच दिन का दूसरा मुकाबला खेला गया इस मैच में 5 साल बाद वापसी करने वाले तेज गेंदबाज ने पांच विकेट लिए। दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम ने 20 ओवरों में बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 193 रन का विशाल स्कोर बनाया। लखनऊ के कप्तान केएल राहुल मात्र 12 गेंदों में 8 रन बना सके, कैरेबियन तूफान काइल मेयर्स  ने 38 गेंदों में 73 रन की तूफानी पारी खेली और टीम के  सर्वश्रेष्ठ स्कोरर रहे मेयर्स ने 7छक्के वा 2चौके लगाया। निकोलस पूरन भी 21 गेंदों में 36 रन और युवा आयुष बदोनी 7 गेंदों में 18 रन का योगदान दिया। दूसरी पारी में दिल्ली कैपिटल ने शानदार शुरुआत के बाद नियमित अंतराल पर विकेट गवाएं और कैपिटल की टीम मात्र 20 ओवरों में 143 रन ही बना सकी और यह मैच 50 रनों से हार गई। दिल्ली के लिए कप्तान डेविड वॉर्नर ने सर्वाधिक 48 गेंदों में 56 रन बनाए। चलिए जानते हैं कौन है वह खिलाड़ी  जो आईपीएल में 5 साल वापसी कर रहा है और इस मैच में 5 वकेट लेकर लखनऊ सुपरजाइंट्स को शानदार जीत दिलाई।

 

 

इस गेंदबाज की आईपीएल में 5 साल बाद वापसी:

इंग्लैंड टीम के दाहिने हाथ के तेज गेंदबाज वा आईपीएल में लखनऊ सुपरजाइंट्स के लिए गेंदबाजी करने वाले मार्क वुड ने आईपीएल में 5 साल बाद वापसी किया है। पिछली बार मार्क वुड ने आईपीएल में सीएसके के लिए खेला था। वुड ने आईपीएल 2023 के अपने पहले ही मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल के पांच बल्लेबाजों को आउट किया। इस मैच में वुड ने 4 ओवर में 14 रन देकर 5 विकेट चटकाए और आईपीएल में एक शानदार वापसी किया। वुड के खाते में पृथ्वी शॉ, मिचेल मार्श, सरफराज खान, अक्षर पटेल व चेतन सकारिया के विकेट आया। आईपीएल 2023 में 5 विकेट लेने वाले मार्क वुड पहले गेंदबाज बने।

 

 

आईपीएल में एक पारी में सर्वाधिक विकेट लेने गेंदबाज:

6/12 – अलजारी जोशेफ़

6/14 – सोहेल तनवीर

6/19 – एडम जांपा

5/5 – अनिल कुंबले

5/10 – जसप्रीत बुमराह

5/12 – इशांत शर्मा

5/13 – लसिथ मलिंगा

5/14 – अंकित राजपूत

5/14 – मार्क वुड ★

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed