इस देश में सैर करने निकले हैं रिंकू सिंह, IPL में लगातार 5 छक्के लगाकर हुए थे मशहूर, तस्वीरें हो रही हैं वायरल
अपनी शानदार और तेज बल्लेबाजी से दर्शकों का मनोरंजन करने वाले रिंकू सिंह इस समय विदेशों की सैर पर हैं। रिंकू आईपीएल 2023 में केकेआर की टीम में शामिल थे। रिंकू ने इस सीजन में कई रिकॉर्ड बनाए। इसी सीजन में रिंकू के बल्ले से कई तेज पारियां निकली और 4 शतक लगाया। रिंकू सिंह उस मैच में ज्यादा मशहूर हुए जिसमें उन्होंने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 9 अप्रैल को गुजरात टाइटंस के खिलाफ 6 छक्के और 1 चौके लगाते हुए 21 गेंदों में 48 रन की तेज पारी खेलकर केकेआर को जीत दिलाया था। जब आखिरी ओवर में जीत को केकेआर को जीत के लिए 29 रन बनाने थे तो रिंकू सिंह ने तेज गेंदबाज यश दयाल की लगातार 5 गेंदों में 5 छक्के लगाकर केकेआर को जीत दिलाया और एकदम से छा गए। लगभग हारे हुए मैच को केकेआर के पक्ष में मोड़ दिया था।
इस देश की सैर पर निकले रिंकू सिंह:
आईपीएल में तहलका मचाने के बाद रिंकू सिंह इस समय गर्मी की छुट्टियों के लिए विदेश घूमने निकले हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम में फोटो शेयर करते हुए लिखा मालदीव। इस समय वह मालदीव में गर्मियों की छुट्टियां मना रहे हैं, उन्होंने अपनी शानदार तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है जिसमें वह समुंद्र में बीच के किनारे आनंद ले रहे हैं। तस्वीर में वह बीच के किनारे पानी में स्नान करते दिखे। परफेक्ट बॉडी के साथ उनके सिक्स पैक भी दिख रहे हैं। उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
आईपीएल 2023 में रिंकू सिंह का बल्ला खूब गरजा:
आई पीएल 2023 में रिंकू सिंह ने कई अच्छी पारियां खेली। इस सीजन में बाएं हाथ के इस बल्लेबाज का बल्ला खूब चला। रिंकू सिंह आईपीएल 2023 में केकेआर के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। इस सीजन में वह 14 मैचों की 14 पारियों में 59.5 की औसत से और लगभग 150 के स्ट्राइक रेट से 474 रन बनाया। इस सीजन में उनके बल्ले से 4 अर्धशतक, 31 चौके और 29 छक्के निकले। आईपीएल 2023 में वह 9 वें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज।