ऋतुराज गायकवाड ने चुना CSK की ऑल टाइम इलेवन, इस खिलाड़ी को चुना कप्तान तो ये खिलाड़ी बने ओपनर
चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल के सफल टीमों में से एक है, 2008 से लेकर अब तक इंडियन प्रीमियर लीग में सीएसके के लिए दुनिया भर के कई नामी खिलाड़ी खेल चुके हैं। पिछले कुछ सीजन में आईपीएल 2023 में सीएसके के ओपनर ऋतुराज गायकवाड ने ऑल टाइम सीएसके प्लेइंग इलेवन चुना है, जिसमें 2008 से लेकर अब तक खेल रहे खिलाड़ियों को शामिल किया है। सीएसके अब तक 9 बार फाइनल में पहुंची है जिसमें उन्होंने चार बार खिताब अपने नाम किया है। सीएसके के लिए सबसे ज्यादा मैचों में 219 मुकाबलों में एमएस धोनी ने कप्तानी की है। धोनी की कप्तानी में सीएसके ने 132 मैचों में जीत व 85 मैचों में हार मिली है।
चलिए जानते हैं ऋतुराज गायकवाड ने किन खिलाड़ियों को चुना है सीएसके ऑल टाइम प्लेइंग इलेवन में।
1: माइक हसी:
माइक हसी ने आईपीएल में 59 मैचों की 58 पारियों में 1977 रन बनाया है। वह आईपीएल में सीएसके के सफल बल्लेबाजों में से एक हैं। उनके बल्ले से 15 अर्धशतक व 1 शतक निकला है। वर्तमान में वह सीएसके टीम के हेड कोच भी हैं।
2: फॉफ डुप्लेसिस:
फाफ डुप्लेसिस ने आईपीएल में 129 मैचों की 121 पारियों में 133 स्ट्राइक रेट वा 36.67 की औसत से 4034 रन बनाया है। डूप्लेसिस आईपीएल वा सीएसके के सफल बल्लेबाजों में से एक हैं। आईपीएल में डूप्लेसिस 32 अर्धशतक लगा चुके हैं। फॉफ डूप्लेसिस वर्तमान में आईपीएल 2023 में आरसीबी टीम के कप्तान हैं।
3: सुरेश रैना:
ऋतुराज ने तीन नंबर पर सुरेश रैना को चुना है। सुरेश रैना ने आईपीएल में 205 मैचों की 205 पारियों में 5228 रन बनाया है। रैना ने अपनी बल्लेबाजी से सीएसके के लिए कई मैच जीता है और सुरेश रैना ने आईपीएल में 1 शतक सहित 39 अर्धशतक भी लगाया है और कुछ मैचों में व सीएसके की कप्तानी भी कर चुके हैं वर्तमान में सुरेश रैना आईपीएल में कमेंट्री कर रहे हैं।
4: अंबाती रायडू:
ऋतुराज ने चार नंबर पर अंबाती रायडू को चुना है। लगातार 10 सालों तक आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले अंबाती रायडू साल 2018 में चेन्नई सुपर किंग्स के खेमे में शामिल हुए। तब से लेकर अब तक वह वर्तमान में सीएसके टीम का हिस्सा है। रायडू आईपीएल व सीएसके के सफल बल्लेबाजों में से एक हैं।
5: एमएस धोनी:
ऋतुराज गायकवाड ने सीएसके ऑल टाइम इलेवन का कप्तान चुना है एमएस धोनी को, धोनी आईपीएल वा सीएसके के सफल कप्तानों में से एक हैं, उनकी कप्तानी में सीएसके 9 बार फाइनल में पहुंची है और 4 बार ट्रॉफी जीता है।
6: रविंद्र जडेजा:
दुनिया के बेस्ट ऑलराउंडर में गिने जाने वाले रविंद्र जडेजा साल 2015 में सीएसके की टीम में शामिल हुए थे, तब से लेकर अब तक वह सीएसके टीम का हिस्सा हैं, कुछ मैचों में वह सीएसके के लिए कप्तानी भी कर चुके हैं, जडेजा IPL में 223 मैचों में अबतक 2635 रन बनाने के साथ ही 148 विकेट भी ले चुके हैं।
7: ड्वेन ब्रावो:
अपनी करिश्माई बल्लेबाजी और गेंदबाजी से ब्रावो ने सीएसके को कई मैच जीताया है। ब्रावो जहां बल्लेबाजी में 161 मैचों में 1560 रन तो वहीं गेंदबाजी में 183 विकेट लेकर सर्वाधिक विकेट लेने वालों में यजुवेंद्र चहल के बाद दूसरे नंबर पर हैं। वर्तमान में ब्रावो सीएसके के सहायक कोच हैं।
8: आर अश्विन:
आर अश्विन सीएसके से साल 2009 में जुड़े थे, वह सीएसके के सफल गेदबाजों में से एक हैं, 2015 सीएसके के लिए उनका आखिरी सीजन था, वर्तमान में आर अश्विन राजस्थान रॉयल्स की टीम का हिस्सा हैं।
9: इमरान ताहिर:
इमरान ताहिर सीएसके के अलावा आईपीएल में 2 और टीमों के लिए खेल चुके हैं। लेकिन वह सबसे ज्यादा सफल सीएसके के लिए रहे हैं। ताहिर ने आईपीएल में 59 मैचों में 82 विकेट चटकाया हैं। वर्तमान में ताहिर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट सहित आईपीएल से सन्यास ले चुके हैं।
10: दीपक चाहर:
दीपक चाहर साल 2018 में सीएसके टीम से जुड़े थे, तब से लेकर वह अब तक इसी टीम का हिस्सा हैं। दीपक चाहर अब तक आईपीएल में 70 मैचों में 66 विकेट के चुके हैं।
11: मोहित शर्मा:
34 साल के मोहित शर्मा आईपीएल के सफल गेंदबाजों में से एक हैं। आईपीएल में वह अब तक 96 मैचों में 109 विकेट ले चुके हैं। मोहित शर्मा साल 2013 में सीएसके से जुड़े थे, अगले सीजन 2014 में 23 विकेट चटकाकर वह सीजन के टॉप गेंदबाज थे। वर्तमान में मोहित शर्मा आईपीएल में गुजरात टाइटंस टीम का हिस्सा हैं।