ओपनर बल्लेबाज के रूप में रोहित शर्मा के इतने हजार रन पूरे, तोड़ा एमएस धोनी का रिकॉर्ड, WTC फाइनल में सबसे बढ़िया औसत

0

भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने डब्ल्यूटीसी फाइनल के चौथे दिन,  सात चौके व एक छक्के लगाते हुए 60 गेंदों में 43 रन पारी खेलकर ओपनर के रूप में अपने नाम बड़ा रिकॉर्ड दर्ज किया। ओपनर के रूप में रोहित शर्मा ने 13000 रन पूरे कर लिए, डब्लूटीसी फाइनल के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पारी को टी ब्रेक से पहले 270/8 घोषित किया। भारतीय टीम को 444 रन का लक्ष्य मिला। मैच के चौथे और अपनी दूसरी पारी में बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया ने तेज शुरूआत किया। शुभमन गिल और कप्तान रोहित शर्मा ने  7.1 ओवर में 41 रन जोड़ दिया। शुभमन गिल ने 19 गेंदों में 18 रन का योगदान दिया। चेतेश्वर पुजारा भी 5 चौकों की मदद से 47 गेंदों में केवल 27 रन ही बना सके और ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैंट कमिंस का शिकार बने। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक भारत 3 विकेट खोकर 164 रन बना चुका है। विराट कोहली 60 गेंदों में 44रन वा अजिंक्य रहाणे 59 गेंद में 20 रन बनाकर अभी क्रीज पर मौजूद हैं।

ओपनर के रूप में रोहित शर्मा ने बनाया कीर्तिमान, 13000 हजार रन पूरे:

रोहित शर्मा, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 13 हजार से  ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे भारतीय सलामी बल्लेबाज बने।  रोहित शर्मा ने 13 हजार रन तक पहुंचने के लिए 307 पारियां खेली। इससे पहले यह उपलब्धि सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग के नाम भी है।  वीरेंद्र सहवाग के सलामी बल्लेबाज के  रूप में 15658 बनाकर पहले नंबर पर तो सचिन तेंदुलकर 15335 रन बनाकर दूसरे नंबर पर मौजूद हैं। क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में ओपनर के रूप में रोहित शर्मा के कुल 38 शतक बनाने का रिकॉर्ड है।

 ये भी पढ़ें–

विराट कोहली के नाम हुआ अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में इतने कैच पकड़ने का रिकॉर्ड, अब उनसे आगे सिर्फ राहुल द्रविड़, देखें पूरी लिस्ट

 

रोहित शर्मा ने तोड़ा एमएस धोनी का रिकॉर्ड:

रोहित शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ियों के मामले में धोनी का रिकॉर्ड तोड़ दिया एमएस धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 535 मैचों में 44.74 की औसत से 17092 रन बनाया है जबकि रोहित शर्मा ने 441 मैचों में 42.68 की औसत से 17115 रन बना दिया।  रोहित शर्मा का बेस्ट स्कोर 264 रन है जो उन्होंने ओडीआई क्रिकेट में श्रीलंका के खिलाफ लगाया था। रोहित शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 46 शतक वनडे शतक जड़ा है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रोहित शर्मा के नाम 527 छक्के 1618 चौके लगाने का रिकॉर्ड भी है

ये भी पढ़े–

बीसीसीआई का ऐलान, एशिया कप 2023 वा ओडीआई वर्ल्डकप 2023 का प्रसारण होगा फ्री, यहां देखेंगे फ्री में मैच

WTC 2023 में रोहित शर्मा की सबसे बेस्ट बढ़िया औसत:

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023  में रोहित शर्मा की सबसे बेस्ट औसत है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 में  रोहित शर्मा ने  42.88 की औसत से 11 मैचों में 729 रन बनाया है।  चेतेश्वर पुजारा ने 32.14 की औसत से 17 मैचों में 901 रन जबकि विराट कोहली ने 32.54 की औसत से 883 रन बनाया है। रविंद्र जडेजा ने 13 मैचों में 37.95 की औसत से 721 रन बनाया है और चौथे नंबर पर मौजूद हैं तो शुभमन गिल ने भी आठ मैचों में 35.93 की औसत से 503 रन बनाकर पांचवे नंबर पर मौजूद हैं।

ये भी पढ़ें–

WTC Final: शार्दुल ठाकुर ने डॉन ब्रैडमैन के 90 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा, बने ओवल के किंग, रहाणे के साथ मिलकर फॉलोआन का खतरा टाला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed