शुभमन गिल के IPL 2023 में 700 रन पूरे, विराट के बाद ये कारनामा करने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज
शुभमन गिल के आईपीएल 2023 में 700 रन पूरे हो गए हैं। गुजरात टाइटंस के लिए ओपनिंग बल्लेबाजी करने वाले शुभमन गिल आईपीएल 2023 में 700 रन पूरे करने वाले दूसरे बल्लेबाज बने। पहले नंबर पर 14 मैचों में 730 रन बनाकर फाफ डुप्लेसिस मौजूद हैं। आईपीएल 2023 के पहले क्वालीफायर मुकाबले में गिल ने सीएसके के खिलाफ 38 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के लगाते हुए 42 रन की धीमी पारी खेला। आईपीएल के एक सीजन में 700 रन पूरे करने वाले गिल सबसे युवा भारतीय खिलाड़ी 24 साल 257 दिन में छुआ।
विराट के बाद दूसरे नंबर पर गिल:
आईपीएल इतिहास में शुभमन गिल 700 रन पूरे करने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बने इससे पहले विराट कोहली ने साल 2016 में 16 मैचों की 16 पारियों में 81.08 की औसत वह 152.03 के स्ट्राइक रेट से 973 रन बनाया था। विराट ने इस सीजन में रिकॉर्ड 4 शतक और 7 अर्धशतक लगाया था, तो वहीं सुमन गिल ने आईपीएल 2023 में 15 मैचों की 15 पारियों में 55.54 की औसत व 149.1 के स्ट्राइक रेट से 722 रन बना दिया है। इस सीजन में गिल ने अब तक दो शतक और चार अर्धशतक लगाया है। विराट के बाद शुभमन गिल आईपीएल के एक सीजन में 700 रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बने।
ऑरेंज कैप की रेस में शुभमन गिल:
शुभमन गिल ऑरेंज कैप की लिस्ट में पहले नंबर पर मौजूद फॉफ डुप्लेसिस से मात्र 8 रन दूर हैं, गिल के पास क्वालीफायर मुकाबले में डुप्लेसिस से आगे निकलने का मौका होगा।