सुनील गावस्कर ने चुना IPL इतिहास के ग्रेट खिलाड़ी, एमएस धोनी सहित इन 2 खिलाड़ियों को दिया स्थान

0

आईपीएल 2023 का लीगचरण समाप्ति की ओर है। पूर्व भारतीय कप्तान व वर्तमान में आईपीएल में कमेंट्री कर रहे सुनील गावस्कर ने  स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने तीन खिलाड़ियों को आईपीएल का ग्रेट खिलाड़ी बताया है। गावस्कर ने जिन खिलाड़ियों को चुना है वह आईपीएल में अपनी-अपनी टीमों की कप्तानी सहित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी कप्तानी कर चुके हैं।

चलिए जानते हैं कौन हैं वो तीन खिलाड़ी।

 

1: एमएस धोनी:

एमएस धोनी

एमएस धोनी आईपीएल के महान खिलाड़ियों में से एक हैं। वह न सिर्फ बल्लेबाजी करते हैं बल्कि अपनी शानदार विकेटकीपिंग व कप्तानी के लिए भी जाने जाते हैं। साल 2008 से आईपीएल में अब तक खेलने वाले धोनी ने आईपीएल में 247 मैचों की 215 पारियों में लगभग 40 की औसत और लगभग 130 के स्ट्राइक रेट से 5076 रन बनाया है। उच्चतम स्कोर 84 रन है, धोनी आईपीएल में एक भी शतक नहीं लगा सके हैं लेकिन उनके बल्ले से 24 अर्धशतक निकला है। एमएस धोनी ने आईपीएल में 349 चौके और 239 छक्के लगाया है।धोनी की कप्तानी ने सीएसके में चार बार आईपीएल ट्रॉफी जीता है और 9 बार फाइनल में प्रवेश किया है तो इस तरह वह आईपीएल के महान खिलाड़ियों की सूची में रखे जाने के हकदार हैं।

 

2: रोहित शर्मा:

रोहित शर्मा

रोहित शर्मा न सिर्फ एक सफल बल्लेबाज हैं बल्कि उनकी कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने 5 बार (2013, 2015, 2017, 2019 वा 2020) में आईपीएल ट्रॉफी जीत चुकी है। रोहित शर्मा 240 आईपीएल मैचों की 235 पारियों में 6136 रन बना चुके हैं। रोहित शर्मा आईपीएल में 1 शतक सहित  41 अर्धशतक लगा चुके हैं। रोहित ने आईपीएल में 544 चौके और 255 छक्के लगाए हैं इस तरह वह आईपीएल के महान बल्लेबाजों के खिलाड़ी की सूची में रखे जा सकते हैं।

 

 

3: विराट कोहली:

विराट कोहली

विराट कोहली सन 2008 से आरसीबी टीम का हिस्सा है। तब से लेकर अब तक वह इसी टीम के लिए खेल रहे हैं, विराट ने आरसीबी की कप्तानी भी की है। उनकी कप्तानी में आरसीबी ने पहली बार साल 2016 में फाइनल में प्रवेश किया था जहां उसे सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों हार का सामना करना पड़ा था और इस तरह वह अपने पहले आईपीएल ट्रॉफी से चूक गई थी। विराट ने इसी सीजन में सबसे ज्यादा 16 मैचों में 973 रन बनाए थे। विराट कोहली ने आईपीएल इतिहास में अब तक 236 मैचों की 228 पारियों में 129.63 की स्ट्राइक रेट और 36.73 की औसत से 7162 रन बना चुके हैं। उनका उच्चतम स्कोर 113 रन है, विराट कोहली आईपीएल इतिहास में 6 शतक और 50 अर्धशतक लगा चुके हैं। आईपीएल में 630 चौके 233 छक्के भी लगाए हैं। विराट की उपलब्धियों को देखकर सुनील गावस्कर ने आईपीएल के महान खिलाड़ियों में विराट कोहली को जगह दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed