अंतिम गेंद पर हुआ मैच का निर्णय, सीएसके बना IPL 2023 का चैंपियन, यह खिलाड़ी बना जीत का हीरो

0

सांस रोक देने वाले इस फाइनल मुकाबले का निर्णय अंतिम गेंद पर हुआ एक समय ऐसा लग रहा था कि सीएसके मैच हारकर आईपीएल 2023 फाइनल जीतने से दूर रह जाएगा लेकिन सर रविंद्र सिंह जडेजा ने अंतिम दो गेंदों में पहले छक्का व फिर चौका लगाते हुए सीएसके को आई पी एल 2023 का चैंपियन बना दिया।

पहली पारी में गुजरात टाइटंस ने साईं सुदर्शन के शानदार अर्धशतक (47गेंद में 96रन) की मदद से 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 214 रन का विशाल लक्ष्य दिया। दूसरी पारी की शुरुआत में भारी बारिश आने की वजह से खेल देर रात 12:10 से शुरू हुआ। यहां से अंपायरों ने  डीएलएस मेथड के तहत ओवर में कटौती करके 15 ओवर में 171 रन का लक्ष्य बनाया। सीएसके के दोनों अपना ऋतुराज गायकवाड़ और डेवोन कन्वे ने तूफानी अंदाज में शुरूआत किया। मोहम्मद शमी के पहले ही ओवर में 10 रन और दूसरा ओवर फेंकने आए गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या के छह गेंदों पर 12 रन बना डाला। सीएसके का स्कोर 6 ओवर में 72 रन हो गया। ऋतुराज गायकवाड ने 16 गेंदों में 26 रन तो डेवोन कन्वे ने 25 गेंदों में 47 रन बनाए। शिवम दुबे ने 21 गेंदों में 2 छक्के लगाते हुए 32 रन बनाए। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आजिंक्य रहाणे ने 13 गेंद में  2 चौके व दो छक्के लगाते हुए 27 रन की तेज पारी खेली। खेल में रोमांच तब आया जब गुजरात के तेज गेंदबाज मोहित शर्मा ने 13 वें ओवर की लगातार तीसरी और चौथी गेंद पर  अंबाती रायडू और एम एस धोनी को आउट कर मैदान में सन्नाटा ला दिया। यहां से सीएसके को जीत के लिए 13 गेंद में 22 रन बनाने थे अंतिम ओवर में जीत को 13 रन चाहिए थे और  गेंद मोहित शर्मा के हाथ में थी पहली 3 गेंदों में मात्र 2 रन बने अब 3 गेंदों में 12 रन चाहिए थे, चौथी गेंद पर 1 रन बना अंतिम 2 गेंदों में जीत के लिए 10 रन बनाने थे, 5 वीं गेंद पर  रवींद्र जडेजा जडेजा ने लांग आन पर छक्का लगाया, उसके बाद लेग साइड में चौका लगाकर सीएसके को पांचवीं बार आईपीएल का चैंपियन बना दिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed