IPL में 2 शतक लगाने वाला खिलाड़ी बनेगा CSK का अगला कप्तान, एमएस धोनी के सन्यास के बाद करेगा कप्तानी
आईपीएल की सबसे ज्यादा सफल टीमों में से एक चेन्नई सुपर किंग्स एमएस धोनी के बाद इन दो खिलाड़ियों को कप्तान बना सकती है। एक खिलाड़ी ने तो आईपीएल में 2 शतक लगाया है। आईपीएल के 16 में सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स अपना पहला मैच गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलेगी। 41 साल के एमएस धोनी अभी फिट हैं लेकिन फिर भी ये कयास लगाए जा रहे हैं कि यह एमएस धोनी का आखिरी आईपीएल सीजन हो सकता है और चेन्नई को नए कप्तान की तलाश करनी होगी। एमएस धोनी बतौर कप्तान चेन्नई सुपर किंग से 2008 से जुड़े हैं, धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने 4 बार आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम किया है और इस बार वह अपना पांचवां खिताब जीतने की कोशिश करेगी। अगर धोनी इस साल संन्यास ले लेंगे तो यह दो खिलाड़ी चेन्नई के अगले कप्तान बन सकते हैं।
2 शतक लगाने वाला खिलाड़ी बनेगा कप्तान:
इंग्लैंड की टीम की कप्तानी संभाल रहे बेन स्टोक्स पहली बार चेन्नई की टीम से जुड़े हैं। बेन स्टोक्स को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कप्तानी का अच्छा खासा अनुभव है इसलिए वह चेन्नई के अगले कप्तान बनाए जाने के दावेदारों में से एक हैं। चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल ऑक्शन 2023 में बेन स्टोक्स को 16 करोड़ 25 लाख रुपए में अपनी टीम में शामिल किया था। बेन स्टोक्स आईपीएल में पहली बार 2017 में पुणे सुपरजाइंट्स से जुड़े थे, 2018 से 2022 तक स्टोक्स ने राजस्थान रॉयल्स के लिए खेला। स्टोक्स को क्रिकेट और कप्तानी का अच्छा खासा अनुभव है वह चेन्नई के लिए लंबे समय तक खेलते हुए नजर आ सकते हैं और वह एक अच्छे कप्तान भी साबित हो सकते हैं। बेन स्टोक्स ने आईपीएल में दो शतक लगाया है बाएं हाथ से बल्लेबाजी करने वाले इस खिलाड़ी ने 43 मैचों की 42 पारियों में 920 रन बनाया है, तो वहीं गेंदबाजी में 43 मैचों की 37 पारियों में 28 विकेट चटकाए हैं। इस बार वह चेन्नई के लिए धमाल मचाते हुए नजर आएंगे और भविष्य में कप्तानी के दावेदार भी हैं।
कप्तानी के दावेदार जडेजा:
रविंद्र जडेजा एक शानदार ऑलराउंडर हैं। वह चेन्नई के अगले कप्तान बनने के दावेदारों में से एक हैं, जडेजा ने अपनी बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी से भी सुपर किंग्स को कई मैच जिताया है। जडेजा चेन्नई सुपर किंग से 2015 में जुड़े थे लेकिन 2 साल के बैन के बाद लौटी चेन्नई सुपर किंग्स में जडेजा 2018 में फिर से वापसी किए।जडेजा इस समय शानदार फॉर्म में हैं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट और वनडे सीरीज में जडेजा ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों से शानदार प्रदर्शन किया। जडेजा ने आईपीएल 2021 में 227 रन और 13 विकेट लिए थे, यह सीजन उनके लिए शानदार रहा। पिछले सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स टीम मैनेजमेंट ने जडेजा को कप्तान बनाया था लेकिन वह आठ मैचों में दो मैच ही जीत सके उनकी इस विफलता के बाद चोट के बाद वापसी करने वाले एम एस धोनी को फिर से कप्तानी सौंप दी गई। एमएस धोनी के संन्यास के बाद जडेजा अगले कप्तान बनने के प्रबल दावेदार हैं।
रविंद जडेजा ने अपने आईपीएल करियर में बैटिंग करते हुए 210 मैचों की 161 पारियों में 2502 रन बनाया है तो वहीं गेंदबाजी में जडेजा ने 210 मैचों की 181 पारियों में 7.61 इकॉनमी रेट से 132 विकेट चटकाए हैं।