इन 2 खिलाड़ियों ने एक साथ शुरू किया था क्रिकेट करियर, आज एक बन चुका है सुपरस्टार तो दूसरा सुपरफ्लॉप खिलाड़ी
क्रिकेट में ढेरों ऐसे खिलाड़ी हुए जो शुरुआत में उभरने के बाद फिर गुमनाम हो गए तो कुछ मशहूर भी हुए। ऐसे ही दो खिलाड़ी हुए जिनमें पृथ्वी शा और शुभमन गिल का नाम सबसे आगे है। एक समय पृथ्वी शा की तुलना सचिन और सहवाग की कंबीनेशन बैटिंग कहा जाता था। दोनों खिलाड़ियों में टैलेंट की कोई कमी नहीं है। आज शुभमन गिल सुपर स्टार बन चुके हैं तो पृथ्वी शा सुपर फ्लॉप। साल 2018 के अंडर-19 वर्ल्ड कप में दोनों खिलाड़ियों ने एक साथ खेला था। पृथ्वी शा उस टीम के कप्तान थे और शुभमन गिल एक बल्लेबाज के रूप में खेले थे। पूरे टूर्नामेंट में गिल ने 6 मैचों में 124 की औसत से 372 रन बनाया था तो वहीं पृथ्वी शा ने 6 मैचों में 245 रन बनाए थे। भले ही गिल ने रन ज्यादा बनाए थे लेकिन पृथ्वी शा की चर्चा उस समय सबसे ज्यादा थी। वर्ल्डकप के 6 महीने बाद ही पृथ्वी शा ने भारत के लिए टेस्ट डेब्यू भी कर लिया। 6 अक्टूबर 2018 को वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने पहले टेस्ट मैच में शतक जड़कर मैन ऑफ द मैच बने तो चर्चा होने लगी कि पृथ्वी शा अगले भारतीय सुपरस्टार होंगे लेकिन अंदर आती गेदों को खेलने में परेशानी होने के कारण और खराब टेक्निक की वजह से वह लगातार रन बनाने को जूझते रहे। पिछले दो-तीन आईपीएल सीजन में उनका बल्ला नहीं चल रहे है। उनके बल्ले से उस तरह से नहीं निकल रहा रहे हैं जिस तरह के लिए वह जाने जाते हैं। इस आईपीएल सीजन में पृथ्वी ने 8 मैचों की 8 पारियों में मात्र 106 रन बनाया है।
शुभमन गिल एक के बाद एक अच्छी पारियां खेलते जा रहे हैं। इस साल गिल ने T20 में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाया है। शुभमन गिल ने टेस्ट में 15 मैचों की 28 पारियों में 34 की औसत से 890 रन बनाया है जिसमें उन्होंने दो शतक और आठ शतक लगाया है। ओडीआई में 24 पारियों में 65 की औसत से 1301 रन तो वहीं 6 टी20 मैचों में 202 रन बनाया। ओडीआई में गिल ने चार शतक और पांच अर्धशतक वा टी ट्वेंटी में एक शतक लगाया है। गिल ने आईपीएल 2023 में भी शानदार प्रदर्शन किया है इस सीजन में वह सबसे ज्यादा रन बनाकर ऑरेंज कैप लिस्ट में टॉप पर है इस सीजन में 16 मैचों की 16 पारियों में वह 851 रन बना चुके हैं और इस दौरान उनके बल्ले से तीन शतक और चार अर्धशतक निकला।