IPL में सवाई मानसिंह स्टेडियम के शेर हैं ये खिलाड़ी, बनाए हैं सबसे ज्यादा रन, संजू सैमसन इस स्थान पर

0

जयपुर का सवाई मानसिंह स्टेडियम अपनी खूबसूरती और आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के होम ग्राउंड के रूप में खूब मशहूर है। सवाई मानसिंह स्टेडियम में आईपीएल का पहला मैच पहली बार साल 2008 में 21 अप्रैल को खेला गया था। कोरोना महामारी के चलते आईपीएल के तीन सीजन में साल 2020–2021– 2022 में मानसिंह स्टेडियम में एक भी मैच नहीं हो पाया। यहां पर आखिरी बार आईपीएल का मैच साल 2019 में 27 अप्रैल को खेला गया था। राजस्थान रॉयल्स फैमिली के खिलाड़ी और फैंस  3 साल बाद फिर एक बार अपने होम ग्राउंड पर जलवा बिखेरने तैयार हैं। सवाई मानसिंह स्टेडियम में 5 खिलाड़ियों ने बनाएं हैं सबसे ज्यादा रन, चलिए जानते हैं कौन हैं वो खिलाड़ी…..

 

5–संजू सैमसन:

संजू सैमसन

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन मध्यक्रम के धाकड़ बल्लेबाज हैं। संजू सैमसन ने राजस्थान रॉयल्स के होम ग्राउंड पर 398 रन बनाया है। इस लिस्ट में वह 5 वें नंबर पर है। संजू की कप्तानी में रॉयल्स टीम ने पिछले आईपीएल में फाइनल तक का सफर तय किया था। जिसमें उन्हें गुजरात टाइटंस के हाथों हार मिली थी।

 

4– जोश बटलर:

जोश बटलर

पिछले कई सीजन से राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल रहे जोश बटलर ने सवाई मानसिंह स्टेडियम में 434 रन बनाया है। इस लिस्ट वह 4 नंबर पर हैं, बटलर ने आईपीएल 2022 में ऑरेंज कैप हासिल किया था।

 

3– राहुल द्रविड़:

राहुल द्रविड़

आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके वर्तमान भारतीय क्रिकेट कोच  राहुल द्रविड़ ने राजस्थान रॉयल्स के लिए 34 मैचों में कप्तानी की है। द्रविड़ को 18 मैचों में जीत और 16 मैचों में हार मिली है। राहुल द्रविड़ ने सवाई मानसिंह स्टेडियम में 735 रन बनाया है और सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर है।

 

2– शेन वॉटसन:

शेन वॉटसन

आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके शेन वाटसन वैसे तो आईपीएल में कई टीमों के लिए खेला है लेकिन राजस्थान रॉयल वॉटसन की पसंदीदा टीम रही है। वॉटसन आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए 22 मैचों में कप्तानी भी कर चुके हैं जिसमें उनके हाथ 8 मैचों में जीत और 12 मैचों में हार मिली है वा 2 मैच बेनतीजा रहे। रॉयल्स के होम ग्राउंड सवाई मानसिंह स्टेडियम में शेन वॉटसन ने 875 रन बनाया है और वह इस लिस्ट में  दूसरे नंबर पर हैं।

 

1– आजिंक्य रहाणे:

आजिंक्य रहाणे

आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में शामिल आजिंक्य रहाणे इससे पहले राजस्थान रॉयल्स की टीम में शामिल थे। रहाण ने रॉयल्स के लिए 24 मैचों में कप्तानी भी किया है, जिसमें उन्हें 9 मैचों में जीत व 15 मैचों में हार मिली है। राजस्थान रॉयल्स के होम ग्राउंड सवाई मानसिंह स्टेडियम में अजिंक्य रहाणे ने सबसे ज्यादा 1100 रन बनाए हैं। रहाणे ने इस मैदान पर सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 105 रन भी बनाया है, रहाणे ने यह पारी आईपीएल 2019 में दिल्ली कैपिटल के खिलाफ खेली थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed