CSK के इस खिलाड़ी को बनाया कप्तान, मैथ्यू हेडन ने चुनी IPL2023 प्लेइंग इलेवन, शुभमन गिल और ऋतुराज को….

0

आईपीएल 2023 खत्म हो चुका है। लेकिन लोगों में अभी इसका क्रेज बाकी है। आईपीएल फाइनल में गुजरात टाइटंस को हराकर चेन्नई ने पांचवीं बार चैंपियंस का खिताब जीता। इस टूर्नामेंट में कई नए खिलाड़ी व कई साल बाद वापसी करने वाले मोहित शर्मा चर्चा में हैं। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर व आईपीएल 2023 में कमेंटेटर मैथ्यू हेडन ने आइपीएल 2023 का टूर्नामेंट ऑफ द टीम चुनी। जिसमें एक ग्यारह खिलाड़ियों को जगह दी है। इस टीम में गुजरात टाइटंस के सबसे ज्यादा पांच खिलाड़ियों को जगह दिया है गुजरात की तरफ शुभमन गिल, राशिद खान, नूर अहमद, मोहम्मद शमी वा मोहित शर्मा को चुना है। सीएसके के तीन खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड़, रविंद्र जडेजा वा एमएस धोनी को इस में जगह मिली है। मुंबई इंडियंस के 2 खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव  वा कैमरुन ग्रीन जबकि आरसीबी के एक खिलाड़ी फॉफ डुप्लेसिस को चुना है।

 

एमएस धोनी  हैं इस टीम के कप्तान:

मैथ्यू हेडन ने एमएस धोनी को इस टीम का कप्तान बनाया है। ओपनर के रूप में शुभमन गिल और ऋतुराज गायकवाड को जगह मिली है। आईपीएल 2023 में आरसीबी के ओपनर फाफ डू प्लेसिस को इस टीम में तीसरे नंबर पर चुना है। चार नंबर पर सूर्यकुमार यादव तो पांचवें नबर पर युवा ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन को चुना है, 6 नंबर पर ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा, 7 वें नंबर पर कप्तान एमएस धोनी व टीम में दो स्पिनर राशिद खान वा नूर अहमद को रखा है। मोहम्मद शमी वह मोहित शर्मा के रूप में दो तेज गेंदबाज टीम में शामिल हैं।

 

शुभमन गिल वा ऋतुराज गायकवाड आईपीएल 2023 में ओपनर के रूप में:

आईपीएल 2023 में दोनों बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है।  शुभमन गिल ने इस सीजन में 17 मैचों की 17 पारियों में 59.33 की औसत व 157.80 के स्ट्राइक रेट से 890 रन बनाकर ऑरेंज कैप पर कब्जा जमाया। गिल ने इस सीजन में कुल 3 शतक और 4 अर्धशतक भी लगाए हैं। ऋतुराज गायकवाड ने इस सीजन में 16 मैचों की 15 पारियों में 42.14 की औसत व 147.50 के स्ट्राइक रेट से 590 रन बनाया है  ऋतुराज के बल्ले से कुल  चार अर्धशतक निकला।

 

आईपीएल 2023 में मोहम्मद शमी वा मोहित शर्मा:

आईपीएल 2023 में मोहम्मद शमी ने 17 मैचों में 8.03 के इकोनामी रेट से 28 विकेट चटकाए है। इस सीजन में वह सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बने और पर्पल कैप पर कब्जा जमाया। मोहित शर्मा ने 14 मैचों में 8.17 के इकोनॉमी रेट से 27 विकेट चटका कर आईपीएल2023 में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed