ये है ऑस्ट्रेलिया की सबसे सफल जोड़ी ! इनके नाम कई आईसीसी अवार्ड्स, दोनो में गजब का रिश्ता
डब्ल्यूटीसी फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 209 रन से हराकर ट्रॉफी जीता। इस जीत के हीरो में से एक हैं मिचेल स्टार्क। डब्लूटीसी फाइनल में मिचेल स्टार्क ने पहली पारी में मोहम्मद शमी और विराट कोहली का महत्वपूर्ण विकेट प्राप्त किया था जबकि दूसरी पारी में स्टार्क ने अजिंक्य रहाणे और उमेश यादव को आउट किया था। इस मैच में स्टार्क ने कुल 4 विकेट हासिल किया था। डब्ल्यूटीसी फाइनल 2023 का खिताब जीतने के साथ ही ऑस्ट्रेलियन मेंस टीम के नाम 9 बार आईसीसी खिताब जीतने रिकॉर्ड दर्ज हुआ। आज तक ऑस्ट्रेलिया से ज्यादा आईसीसी खिताब किसी टीम ने नहीं जीता है। इससे पहले आस्ट्रेलिया मेंस टीम पांच बार ओडीआई वर्ल्ड कप, दो बार चैंपियंस ट्रॉफी, एक बार टी ट्वेंटी वर्ल्ड कप जीत चुकी है। ऑस्ट्रेलिया विमेंस की टीम ने भी 13 बार आईसीसी ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है। ऑस्ट्रेलियन वूमेन टीम ने 7 बार ओडीआई वर्ल्ड कप वा 6 बार टी ट्वेंटी वर्ल्ड कप जीता है।
ऑस्ट्रेलिया की सफल क्रिकेट जोड़ी में है पति–पत्नी का संबंध:
हम बात कर रहे हैं मिचेल स्टार्क और ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेटर एलिसा हिली का वर्ल्ड चैंपियनशिप फाइनल 2023 के दौरान एलिसा हिली स्टेडियम में मौजूद थी और ऑस्ट्रेलिया टीम के साथ साथ अपने पति मिचेल स्टार्क का हौसला अफजाई कर रही थी। एलिसा हिली ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेटर हैं और वह ऑस्ट्रेलियन वूमेंस क्रिकेट टीम की कप्तान भी रह चुकी हैं। भारत में मार्च में खेले गए वूमेंस प्रीमियर लीग में वह लखनऊ वारियर्स की टीम में शामिल थी। मिचेल स्टार्क और एलिसा हिली दोनों में पति पत्नी का संबंध है। दोनों की शादी 7 साल पहले 15 अप्रैल 2016 को हुई थी। दोनों ने एक दूसरे को कई सालों तक डेट किया था और उसके बाद शादी किया था। मिचेल स्टार्क ऑस्ट्रेलियन मेंस टीम में खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया के लिए ओडीआई वर्ल्ड कप, टी ट्वेंटी वर्ल्ड कप, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप, एशेज सीरीज और आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ जीत चुके हैं।
मिचेल स्टार्क की वाइफ एलिसा हीली ने भी ऑस्ट्रेलिया विमेंस टीम के लिए खेलते हुए 6 बार टी ट्वेंटी वर्ल्ड कप और दो बार ओडीआई वर्ल्ड कप, कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल और आईसीसी प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अवार्ड जीत चुकी हैं। यह दोनों खिलाड़ी न सिर्फ एक पति–पत्नी के रूप में बल्कि ऑस्ट्रेलिया की मेन और वूमेन टीम की सबसे सफल क्रिकेट जोड़ी में से एक हैं।
ये भी पढ़ें:–
ऋषभ पंत की चोट पर बड़ी अपडेट, वीडियो और तस्वीरें वायरल, जाने कब होगी टीम इंडिया में वापसी