भारत के इस खिलाड़ी ने लिया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास, 55 ओडीआई और 7 टी ट्वेंटी सहित इतने आईपीएल मैच खेला है ये बल्लेबाज
आईपीएल से संन्यास लेने के बाद 30 साल के अंबाती रायडू ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से भी संन्यास की घोषणा कर दिया है। अंबाती रायडू ने अपने ट्विटर अकाउंट पर बीसीसीआई को लिखे एक लेटर शेयर किया है जिसमें उन्होंने संन्यास की घोषणा किया है। अंबाती रायडू ने 28 मई को आईपीएल से संन्यास की घोषणा किया था। रायडू ने कहा यह आईपीएल फाइनल उनका आखरी आईपीएल मैच होगा। गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले गए फाइनल मुकाबले में सीएसके ने आईपीएल 2023 की ट्रॉफी जीतकर रायडू को एक शानदार विदाई दिया। अब रायडू ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से भी संन्यास की घोषणा कर दिया। रायडू ने अपने ट्विटर अकाउंट पर बीसीसीआई को एक लेटर लिखकर शेयर किया है जिसमें उन्होंने बीसीसीआई, बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन, हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन, विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन और आंध्र क्रिकेट एसोसिएशन को उनकी शानदार क्रिकेट जर्नी और सपोर्ट के लिए धन्यवाद कहा।
लेटर में क्या कहा अंबाती रायडू ने:
अंबाती रायडू ने लेटर में लिखा,
मैं चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस दोनों का धन्यवाद करता हूं। मैंने मुंबई के लिए 10 साल व सीएसके के लिए 6 साल खेला है। मुझे गर्व है कि मैं 6 आईपीएल ट्राफी जीत के साथ अपना कैरियर खत्म कर रहा हूं।
आईपीएल 2013 में मुंबई के लिए ट्रॉफी जीत में और सीएसके के लिए साल 2018, 2021 और 2023 में आईपीएल ट्रॉफी की जीत की यादें मेरे साथ हमेशा जुड़ी रहेंगी। कप्तान एमएस धोनी के साथ सीएसके और टीम इंडिया में खेलना मेरे लिए बड़े सम्मान की बात है।
मैं टीममेट्स, सपोर्ट स्टाफ, फैंस और सभी कोच का धन्यवाद करता हूं जिन्होंने मेरा हम हमेशा साथ दिया और मेरी यात्रा को सफल बनाया।
जल्द ही नई भूमिका में मिलेंगे।
अंबाती रायडू का आईपीएल वा अंतरराष्ट्रीय करियर:
अंबाती रायडू ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के लिए 55 मैच खेला है। जिसमें उन्होंने 47.06 के औसत से 1694 रन बनाया है। टी ट्वेंटी 7 मैच में 61 रन बनाया है। ओडीआई में रायडू ने 3 शतक लगाया है। आईपीएल में रायडू ने 203 मैच खेला है जिसमें उन्होंने 187 पारियों में 28 की औसत से 4348 रन बनाया है। आईपीएल में रायडू ने 1 शतक और 22 अर्धशतक लगाया है।