ऑस्ट्रेलिया के इस दिग्गज बल्लेबाज ने किया सन्यास का ऐलान, ये होगा करियर का आखिरी मैच
ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के दिग्गज बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का बड़ा ऐलान। वह जल्द ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लेंगे। डेविड वॉर्नर आइपीएल 2023 के सीजन के लिए दिल्ली कैपिटल के कप्तान बने थे। ऋषभ पंत की अनुपस्थिति में उनको यह जिम्मेदारी मिली थी। डेविड वॉर्नर ने आइपीएल 2023 में बल्ले से 14 मैचों की 14 पारियों में 36.86 की औसत से 516 रन बनाए और 6 अर्धशतक लगाया। डेविड वॉर्नर इस समय डब्ल्यूटीसी फाइनल की तैयारियों के लिए इंग्लैंड पहुंचकर अभ्यास में जुटे हैं फाइनल मैच 7 जून से 11 जून के बीच ओवल क्रिकेट ग्राउंड में दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा। वह ओपनिंग करते हुए फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को शानदार शुरूआत देना चाहेंगे और अपनी टीम को चैंपियन बनाने में योगदान देंगे।
डेविड वार्नर कब लेंगे संन्यास:
डेविड वॉर्नर ने कंफर्म करते हुए कहा,
“वह जनवरी 2024 में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड के टेस्ट मैच में पाकिस्तान श्रृंखला के दौरान टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे और डेविड वॉर्नर ने कहा, मैंने हमेशा कहा है कि टी ट्वेंटी वर्ल्ड कप 2024 शायद ऑस्ट्रेलिया के लिए मेरा आखिरी मैच होगा।”
डेविड वार्नर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में:
टेस्ट में क्रिकेट में:
डेविड वॉर्नर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में टेस्ट में डेविड वॉर्नर ने 103 टेस्ट मैचों की 187 पारियों में 45.57 की औसत व 71.0 3 के स्ट्राइक रेट से 8158 रन बनाया है टेस्ट में वॉर्नर का उच्चतम स्कोर 335 रन है जो कि 29 नवंबर 2019 को पाकिस्तान के खिलाफ एडिलेड ओवल में आया था टेस्ट क्रिकेट में 25 शतक लगाया है
ओडीआई क्रिकेट में:
डेविड वॉर्नर ओडीआई क्रिकेट के सफलतम बल्लेबाजों में से एक हैं। वॉर्नर ने 142 ओडीआई मैच खेला है जिसमें उन्होंने 32.88 की औसत से 6030 रन बनाया है। इस फॉर्मेट में वह 19 शतक और 27 अर्धशतक लगाए हैं।
टी ट्वेंटी क्रिकेट में:
T20 अंतरराष्ट्रीय में वार्नर ने 99 मैचों में 32.88 की औसत व 141.30 के स्ट्राइक रेट से 2894 रन बनाया है।