विराट कोहली ने तोड़ा क्रिस गेल का पुराना रिकॉर्ड, गुजरात के खिलाफ शानदार शतक जड़ रचा इतिहास
विराट कोहली हर मैच में कोई न कोई रिकॉर्ड बना ही देते हैं। फिर चाहे वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट हो या आईपीएल, चिन्नास्वामी में खेले गए मुकाबले में गुजरात टाइटंस के खिलाफ कोहली ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 61 गेंद में 101 रन की पारी खेली। इस दौरान कोहली का स्ट्राइक रेट 165.57 रहा। विराट के बल्ले से इस पारी में 13 शानदार चौके और एक छक्का निकला। विराट अपनी शतकीय पारी के दौरान आईपीएल 2023 में 600 रन पूरे कर लिए। इस सीजन में 600 से ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में वह तीसरे नंबर पर मौजूद है। विराट का इस सीजन में लगातार दो मैचों में दूसरा शतक है, इसके पहले विराट कोहली आईपीएल में 5 शतक लगा चुके हैं। इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज भी हैं। विराट कोहली से पहले लगातार 2 शतक शिखर धवन वा जॉस बटलर भी लगा चुके हैं और आज ही के मैच में भी एक और शतक लगाकर शुभमन गिल भी इस लिस्ट में शामिल हो गए हैं, तो इस तरह आईपीएल इतिहास में अब तक कुल 4 बल्लेबाजों ने लगातार दो मैचों में 2 शतक लगाने का कारनामा किया है।
विराट कोहली ने तोड़ा क्रिस गेल का रिकॉर्ड:
चिन्नास्वामी में शतक लगाकर विराट कोहली ने क्रिस गेल के आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है क्रिस गेल ने आईपीएल में जहां 6 शतक लगाए थे, तो वही किंग कोहली के नाम अब सात शतक हो चुका है। किसी भी भारतीय या विदेशी बल्लेबाज द्वारा IPL में यह सबसे ज्यादा शतक है।
आईपीएल में विराट ने लगाया लगातार 2 शतक:
विराट कोहली ने आईपीएल में लगातार दो शतक लगाने का कारनामा किया। विराट इससे पहले टेस्ट क्रिकेट वा वनडे क्रिकेट में भी लगातार दो शतक लगा चुके हैं।
विराट एशिया कप 2022 के बाद से टी ट्वेंटी की 30 पारियों में 3 शतक और 13 अर्धशतक लगा चुके हैं। विराट टी ट्वेंटी अंतरराष्ट्रीय वा आईपीएल के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक हैं।
सभी प्रकार के टी20 क्रिकेट में विराट कोहली:
• पारी – 357
•रन – 11965
•औसत – 41.40
•स्ट्राइक रेट – 133.4
• अर्द्धशतक – 91
• सैंकड़ों – 8
• चौके – 1069
छक्के – 371
टी ट्वेंटी इतिहास में किसी भी भारतीय द्वारा सर्वाधिक रन, सर्वश्रेष्ठ औसत, सर्वाधिक अर्धशतक, सर्वाधिक शतक।