विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के इस बल्लेबाज को बताया प्रभावशाली, कहा पलक झपकते ही मैच का रुख बदल देता है
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल मुकाबले में आज दोपहर 3:30 बजे से भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आपस में भिड़ने को तैयार है। यह महा मुकाबला लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेला जाएगा। भारत के सबसे विश्वसनीय खिलाड़ी विराट कोहली ने आस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को सबसे प्रभावशाली खिलाड़ी बताया। फाइनल मुकाबले के लिए दोनों टीमें पिछले 10-15 दिनों से इंग्लैंड में मौजूद हैं और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए जोर-शोर से तैयारियों में जुटी है।
डेविड वार्नर की तारीफ में विराट कोहली:
आईसीसी को दिए इंटरव्यू के एक वीडियो में विराट कोहली ने कहते हुए दिख रहे हैं, “डेविड वार्नर ऑस्ट्रेलिया के लिए प्रभावशाली खिलाड़ी हैं, जब वह मैदान में उतरते हैं, तो बहुत जल्दी खेल को आपसे दूर ले जाते हैं। अगर उनको जल्दी से न आउट किया जाए तो फिर उनको रोकना बड़ा मुश्किल हो जाता है, अन्यथा वह आपको बहुत जल्दी और लगातार तेज रन बना के आप को बड़ी क्षति पहुंचा सकते है। वह खतरनाक खिलाड़ी है और उसने कई अच्छी पारियां खेला है, इस वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में वह ऑस्ट्रेलिया के लिए प्रभावशाली भूमिका निभाएंगे”।
आईपीएल 2023 में डेविड वॉर्नर दिल्ली कैपिटल की कप्तानी की भूमिका में थे। आईपीएल 2023 में वॉर्नर ने बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया। इस सीजन में उन्होंने 14 मैचों की 14 पारियों में 36.86 की औसत व 131.63 के स्ट्राइक रेट से 516 रन बनाए वा उनके बल्ले से 6 अर्धशतक, 69 चौके और 10 छक्के निकले।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021–2023 के लीग चरण में डेविड वॉर्नर ने 17 टेस्ट मैचों की 28 पारियों में 31.37 की औसत से 847 रन बनाया है। इस दौरान डेविड वॉर्नर के बल्ले से एक शतक और चार अर्धशतक निकला। डेविड वॉर्नर टेस्ट के सफलतम बल्लेबाजों में से एक हैं। डब्ल्यूटीसी फाइनल में वह अपनी बल्लेबाजी से आस्ट्रेलिया के लिए बड़ी भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे और इस खिलाड़ी ने हाल ही में अपने अंतरराष्ट्रीय कैरियर को लेकर भी बड़ा बयान दिया था जिसमें वह साल 2024 में पाकिस्तान के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट मैच खेलेंगे।