विराट कोहली सिर्फ क्रिकेट ही नहीं कमाई में भी हैं किंग, एक सोशल मीडिया पोस्ट करते हैं इतने करोड़ चार्ज, नेटवर्थ हो चुकी है इतने अरब
क्रिकेट के मैदान पर चौके छक्कों की बारिश करने वाले विराट कोहली सिर्फ मैदान ही नहीं बिजनेस और कमाई में भी आगे हैं क्या आप जानते हैं विराट की नेटवर्थ कितनी है वह एक सोशल मीडिया पोस्ट से कितना चार्ज करते हैं नहीं ना तो चलिए आज हम आपको बताते हैं। विराट के करोड़ों की कमाई के राज।
विराट कोहली की टीम इंडिया से इनकम:
विराट कोहली को बीसीसीआई से सालाना ए प्लस ग्रेड कॉन्ट्रैक्ट के तहत का 7 करोड रुपए मिलता है। क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में खेलने वाले क्रिकेटरों को ए प्लस ग्रेड में शामिल किया जाता है। विराट कोहली को बीसीसीआई से एक टेस्ट मैच में 15 लाख रुपए, ओडीआई में 6 लाख रुपए व टी ट्वेंटी में 3 लाख रुपए मिलता है। विराट आईपीएल से भी मोटी कमाई करते हैं। विराट आईपीएल में आरसीबी की टीम की तरफ से खेलते हैं जिसके लिए उनको सालाना 15 करोड़ रूपये की मोटी फीस मिलती है। आईपीएल में विराट कोहली सबसे ज्यादा कमाई करने वाले टॉप खिलाड़ियों में शामिल हैं।
विराट ने इन स्टार्टअप में किया है फंड:
विराट कोहली ने MPL वा digit सहित कुल आठ स्टार्टअप कंपनियों में करोड़ों का इन्वेस्टमेंट किया है।
बड़ी कंपनियों के ब्रांड एंबेस्डर विराट कोहली :
विराट कोहली Vivo, Myntra वा MRF जैसी कई बड़ी कंपनियों के ब्रांड एंबेसडर हैं। विराट के पास 20 से ज्यादा कंपनियों के ब्रांड एंडोर्समेंट है कॉन्ट्रैक्ट है, जिनसे वह लगभग 7.5 करोड रुपए से लेकर 10 करोड़ का सालाना चार्ज करते हैं।
Virat Kohli:
Net Worth – 1,050cr.
Per post charge – 8.9cr on Instagram, 2.5cr on Twitter.
Properties – 110cr.
Cars – 31cr. pic.twitter.com/0zy9CWZlS3— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 18, 2023
एक सोशल मीडिया पोस्ट से करोड़ों करते हैं चार्ज :
विराट कोहली अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट का करोड़ों रुपए चार्ज करते हैं। विराट इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट का लगभग 8.9 करोड रुपए चार्ज करते हैं तो ट्विटर पर एक पोस्ट का लगभग 2.5 करोड रुपए चार्ज करते हैं।
विराट की कुल कमाई और प्रॉपर्टी :
विराट कोहली की कुल नेटवर्थ 1050 करोड़ है। विराट के पास गुरुग्राम में 34 करोड़ की तो मुम्बई में 80 करोड की प्रॉपर्टी है। मुंबई में विराट कोहली ने अनुष्का से शादी के बाद प्रॉपर्टी खरीदा था। विराट के पास लगभग एक 31 करोड़ रूपये की ऑडी बीएमडब्ल्यू ,फॉर्च्यूनर, रेंज रोवर जैसी गाड़ियों का जखीरा है।