वीरेंद्र सहवाग को पसंद है टेस्ट क्रिकेट ! विराट को लेकर कह दी बड़ी बात, जाने कितने भारतीय क्रिकेटरों ने खेला है 100 से ज्यादा टेस्ट मैच..
वीरेंद्र सहवाग ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में सबसे ज्यादा टेस्ट क्रिकेट का प्रारूप पसंद है। सहवाग ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट उनका पसंदीदा फॉर्मेट है। सहवाग ने विराट कोहली को लेकर भी बड़ी बात कह दिया सहवाग ने कहा कि, विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट को बहुत महत्व देते हैं।
वीरेंद्र सहवाग ने कहा- “टेस्ट क्रिकेट खेल का सबसे अच्छा प्रारूप है। इतने सालों के इतिहास में केवल 13 भारतीयों ने 100+ टेस्ट मैच खेले हैं। आपने देखा कि विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट को कितना महत्व देते हैं, क्योंकि यह क्रिकेट का सर्व श्रेष्ठ प्रारूप है और हर कोई आपके प्रदर्शन को लंबे समय के लिए याद रखता है।
भारतीय टेस्ट क्रिकेट इतिहास की बात करें तो कुल 13 भारतीय बल्लेबाजों ने 100 से ज्यादा टेस्ट मैच खेला है। 100 से ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले भारतीय खिलाड़ियों में सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण, कपिल देव, सुनील गावस्कर, दिलीप वेंगसरकर , सौरव गांगुली, वीरेंद्र सहवाग, ईशांत शर्मा, हरभजन सिंह, विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा का नाम शामिल है।
1 – सचिन तेंदुलकर ( God of cricket ) :
टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा मैच सचिन तेंदुलकर ने खेला है। सचिन तेंदुलकर ने 200 टेस्ट मैच खेला है जिसमें उन्होंने 53.78 की औसत से 15921 रन बनाया है सचिन ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 51 शतक लगाया है।
2 – राहुल द्रविड़ ( The wall of cricket ) :
दूसरे नंबर पर मौजूद राहुल द्रविड़ ने 168 टेस्ट मैचों में 52.63 की औसत से 13265 रन बनाया है और राहुल द्रविड़ ने टेस्ट क्रिकेट में 36 शतक लगाया है।
3 – वीवीएस लक्ष्मण ( बल्लेबाज )
तीसरे नंबर पर वीवीएस लक्ष्मण का नाम आता है 134 टेस्ट मैचों में 45.97 की औसत से 8781 रन बनाया है वीवीएस लक्ष्मण ने टेस्ट क्रिकेट में 17 शतक भी लगाया है
4 – अनिल कुंबले ( लेग स्पिनर )
अनिल कुंबले ने 132 टेस्ट मैचों में 17 की औसत से 2506 रन बनाया है और 1 शतक लगाया है। गेंदबाजी में अनिल कुंबले ने 619 विकेट चटकाए है और पारी में 35 बार 5 विकेट वा एक बार 10 विकेट चटकाने का कारनामा किया है।
5 – कपिल देव ( ऑलराउंडर )
कपिल देव ने 131 टेस्ट मैचों में आठ शतकों की मदद से 5248 रन और गेंदबाजी करते हुए इतने ही टेस्ट मैचों में 434 विकेट चटकाए हैं।
6 – सुनील गावस्कर ( Little master )
सुनील गावस्कर ने 125 टेस्ट मैचों में 51.13 की औसत से 10122 रन बनाया है। लिटिल मास्टर के बल्ले से 34 टेस्ट शतक निकला है। गावस्कर टेस्ट क्रिकेट में 10000 रन पूरे करने वाले भारत और विश्व के पहले खिलाड़ी हैं।
7 – दिलीप वेंसरकर ( बल्लेबाज )
दिलीप वेंगसरकर ने टेस्ट क्रिकेट में 116 मैच खेला है जिसमें उन्होंने 42 की औसत से 6868 रन बनाए और टेस्ट में उनके नाम 17 शतक है।
8 – सौरव गांगुली ( बल्लेबाज )
पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने 113 टेस्ट मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया जिसमें उन्होंने 42.17 की औसत से 7212 रन बनाए और बाएं हाथ के बल्लेबाज सौरव गांगुली के बल्ले से टेस्ट में 16 शतक निकला है।
9 – विराट कोहली ( King / बल्लेबाज ) :
विराट कोहली 109 टेस्ट मैचों में 48.72 की औसत से 8479 रन बना चुके हैं। कोहली के बल्ले से अब तक टेस्ट में 29 शतक निकल चुका है।
10 : इशांत शर्मा ( तेज गेंदबाज ) :
टीम इंडिया से बाहर चल रहे इशांत शर्मा ने भारतीय टीम के लिए 105 टेस्ट मैच खेला है, जिसमें उन्होंने 32.40 की औसत से 311 विकेट झटका है।
11 – हरभजन सिंह ( ऑफ स्पिनर ) :
हरभजन सिंह ने 103 टेस्ट मैचों में बल्लेबाजी में 2224 रन और गेंदबाजी में 417 विकेट चटकाए हैं।
12 – चेतेश्वर पुजारा ( बल्लेबाज ) :
चेतेश्वर पुजारा 103 टेस्ट मैचों में 43.60 की औसत से 7195 रन बना चुके हैं। पुजारा ने टेस्ट में 19 शतक लगाया है।
13 – वीरेंद्र सहवाग ( पूर्व सलामी बल्लेबाज )
भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भारतीय टीम के लिए 103 टेस्ट मैच खेला है, जिसमें उन्होंने उन 43.68 के औसत से 8503 रन बनाए और सहवाग ने 23 शतक लगाया है