वनडे वर्ल्डकप 2023 के बाद कौन होगा टीम इंडिया का अगला कप्तान ? बीसीसीआई ने बनाया प्लान, इन 2 खिलाड़ियों को मिलेगा मौका
भारतीय टीम के सीनियर खिलाड़ियों की उम्र अब धीरे-धीरे बढ़ रही है। विराट कोहली को भारतीय टीम की कप्तानी छोड़े हुए अब लगभग 2 साल से ज्यादा का समय हो चुका है। उसके बाद टीम इंडिया के तीनों फॉर्मेट की कप्तानी रोहित शर्मा के हाथों में सौंप दी गई। रोहित शर्मा की कप्तानी में हाल ही में भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार झेलनी जिसको लेकर पूरी टीम के साथ साथ कप्तान रोहित शर्मा अब कई पूर्व खिलाड़ियों व आलोचकों के निशाने पर हैं। रोहित शर्मा फिलहाल भारतीय टीम में क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट के कप्तान हैं। लेकिन लगभग पिछले 8 महीने से उनकी अनुपस्थिति में T20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद से टीम इंडिया की टी ट्वेंटी टीम की कप्तानी हार्दिक पांड्या संभाल रहे हैं। भारत में अक्टूबर – नवम्बर में होने वाले आईसीसी ओडीआई वर्ल्ड कप तक बीसीसीआई रोहित शर्मा के वर्क लोड को कम करना चाहेगा। ओडीआई वर्ल्ड कप 2023 तक रोहित शर्मा इंडियन वनडे टीम की कप्तानी करते रहेंगे। लेकिन उसके बाद बीसीसीआई को अगले कप्तान को लेकर हर हाल में फैसला करना होगा, तो चलिए जानते हैं किन 2 खिलाड़ियों को मिल सकती है टीम इंडिया की कप्तानी।
वर्ल्डकप के बाद इन 2 खिलाड़ियों को मिल सकती है ओडीआई टीम की कप्तानी :
ओडीआई वर्ल्ड कप 2023 के बाद भारतीय टीम को कप्तानी को लेकर जिन दो खिलाड़ियों का नाम सबसे आगे है वह हैं हार्दिक पांड्या और श्रेयस अय्यर। हार्दिक पांड्या फिलहाल T20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद से भारतीय T20 टीम की कप्तानी संभाल रहे हैं। उनकी अगुवाई में भारतीय टीम ने जनवरी 2023 में श्रीलंका को हराकर T20 सीरीज में भी जीत दर्ज किया था। हार्दिक पांड्या आईपीएल में गुजरात टाइटंस के कप्तान हैं, हार्दिक की कप्तानी में गुजरात टाइटंस ने साल 2022 और 2023 में लगातार दो बार फाइनल में प्रवेश किया था। हार्दिक की कप्तानी में गुजरात टाइटंस ने अपने डेब्यू साल 2022 में ही आईपीएल ट्रॉफी का खिताब जीत लिया। हार्दिक की इन्ही उपलब्धियों को देखते हुए वह अगले भारतीय ओडीआई टीम की कप्तान बनने की दौड़ में सबसे आगे हैं तो वही श्रेयस अय्यर की बात करें तो अय्यर भी आईपीएल में दिल्ली कैपिटल की कप्तानी कर चुके हैं और अब वह केकेआर के कप्तान हैं उनको कप्तानी का अच्छा खासा अनुभव है। श्रेयस अय्यर साल 2022 में ओडीआई में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज थे। अय्यर भारतीय टीम में अधिकतर समय 4 नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं। साल 2022 में श्रेयष अय्यर ओडीआई क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज थे। साल 2022 में श्रेयष अय्यर ने 38 ओडीआई पारियों में 48.03 की औसत से 1489 रन बनाया था। फिलहाल वह कमर में चोट के कारण टीम इंडिया से बाहर हैं और वह आईपीएल 2023 में भी नहीं खेल पाए थे। ऑपरेशन के बाद अय्यर नेशनल क्रिकेट एकेडमी बेंगलुरु में रिहैबिटेशन से गुजर रहे हैं। भारतीय चयनकर्ताओं को उम्मीद है कि श्रेयस अय्यर ठीक होकर ओडीआई वर्ल्ड कप तक टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं।
Icc Rankings में हुआ बड़ा उलटफेर, इंग्लैंड का बल्लेबाज बना नंबर–1, टॉप:10 में केवल एक भारतीय