WIvsNepal : आईपीएल में धमाल मचाने के बाद केएल राहुल के साथी ने वर्ल्डकप क्वालीफायर में जड़ा शतक, नेपाल के खिलाफ वेस्ट इंडीज का स्कोर 300 पार
भारत में अक्टूबर – नवम्बर में होने वाले ओडीआई वर्ल्ड कप 2023 में कुल 10 टीमें भाग लेंगी। जिसमें से आठ टीमें सीधे प्रवेश कर चुकी हैं और दो टीमों का चयन आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालीफायर से होगा जो की जिंबाब्वे में जारी है। वर्ल्ड कप क्वालीफायर के ग्रुप ए में शामिल वेस्टइंडीज और नेपाल के बीच हरारे स्पोर्ट्स क्लब मैदान में मुकाबला जारी है। नेपाल की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। वेस्टइंडीज की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए शाई होप और निकोलस पूरन के शतक के दम पर 300 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है। वेस्टइंडीज की टीम ने नेपाल को 50 ओवर में 340 रन का विशाल लक्ष्य दिया है। वेस्टइंडीज की तरफ से ओपनर ब्रैंडन किंग ने 42 गेंद में 32 रन और दूसरे ओपनर काईल मेयर्स ने 4 गेंदों में मात्र 1 रन का योगदान दिया। लंबे समय बाद वेस्टइंडीज की टीम में वापसी करने वाले जॉनसन चार्ल्स मात्र 4 गेंदों में 0 रन बनाकर आउट हो गए।
केएल राहुल के साथी निकोलस पूरन ने जड़ा तूफानी शतक :
बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन ने नेपाली गेंदबाजों की जमकर पिटाई किया। निकोलस पूरन ने मात्र 94 गेंदों का सामना करते हुए 115 रन ठोक डाला। 56 ओडीआई मैचों में निकोलस पूरन का यह दूसरा शतक है। निकोलस पूरन ने अपनी पारी में 10 चौके और 4 छक्के लगाया। आपको बता दें कि आईपीएल में निकोलस पूरन केएल राहुल की कप्तानी में लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम में खेलते हैं। आईपीएल 2023 में निकोलस पूरन ने 15 मैचों की 15 पारियों में लगभग 30 की औसत और 172.94 के स्ट्राइक रेट से 358 रन बनाया था।
कप्तान साई हॉप ने भी जड़ा शतक :
वेस्टइंडीज के कप्तान साई हॉप ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए न सिर्फ शतक जड़ा बल्कि 9 रनों पर 2 विकेट गवांकर मुश्किल में फंसी वेस्टइंडीज को बाहर निकालते हुए 300 का आंकड़ा पार कराया। कप्तान साई हॉप ने 10 चौके और 3 छक्के लगाते हुए 129 गेंद में 132 रन बनाया। कप्तान साई हॉप का यह ओडीआई में 15 शतक है। साई हॉप ओडीआई क्रिकेट में 9 टीमों के खिलाफ शतक जड़ चुके हैं। कप्तान साई हॉप ने ओडीआई में 110 मैचों की 105 पारियों में 50.26 के औसत और 76.27 के स्ट्राइक रेट से 4674 रन बनाया है।
Icc Rankings में हुआ बड़ा उलटफेर, इंग्लैंड का बल्लेबाज बना नंबर–1, टॉप:10 में केवल एक भारतीय