WorldCupQualifire2023: श्रीलंका ने यूएई को बड़े अंतर से हराया, 6 विकेट चटकाने वाला खिलाड़ी बना मैन ऑफ द मैच
श्रीलंका ने यूएई को 175 रन के बड़े अंतर से हराकर वर्ल्ड कप क्वालीफायर के पहले मैच में बड़ी जीत दर्ज किया। श्रीलंका और यूएई ग्रुप बी में शामिल हैं। टॉस जीतकर यूएई ने पहले गेंदबाजी चुना था। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए उसके दोनों ओपनर ने शानदार शुरुआत दिया। पथुम निशांका ने 76 गेंद में 57 रन और दिमुथ करुणारत्ने ने 54 गेंद में 52 रन बनाया। कुसल मेंडिस ने 10 चौके लगाते हुए 63 गेंद में 78 रन व सदीरा समर विक्रमा ने 9 चौके लगाते हुए 64 गेंद में 73 रन का योगदान दिया। श्रीलंका की टीम 50 ओवर में बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 355 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। यूएई की टीम को जीत के लिए 50 ओवर में 356 रन बनाने थे। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी यूएई की टीम 39 ओवर में मात्र 180 रन पर ऑल आउट हो गई और यह मैच 175 रन से हार गई। यूएई के लिए मोहम्मद वसीम ने 48 गेंद में 39 रन और वृत्य अरविंद ने 55 गेंद में 39 रन बनाया, लेकिन दोनों बल्लेबाज अपनी टीम को हार से नहीं बचा सके।
वानिंदू हसारंगा बने मैच के हीरो :
मैच में 6 विकेट चटकाने वाले ऑलराउंडर हसरंगा इस मैच के हीरो चुने गए। वानिंदू हसरंगा ने पहले बल्लेबाजी में 3 छक्के लगाते हुए 12 गेंदों में 23 रन का योगदान दिया। उसके बाद गेंदबाजी में हसरंगा ने यूएई के बल्लेबाजों को मैदान पर खूब छकाया। गेंदबाजी में इस खिलाड़ी ने इस मैच में 8 ओवर में 1 मेडन वा 24 रन देकर यूएई के छह बल्लेबाजों को आउट किया। वह श्रीलंका के टॉप विकेट टेकर बने। धनंजय डी सिलवा, महिश तीक्ष्ण, लाहिरी कुमारा ने भी एक-एक विकेट चटकाए और एक खिलाड़ी रन आउट हुआ था।
नाथन लियोन ने बनाया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में रिकार्ड, बने सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
आईसीसी वर्ल्डकप क्वालीफायर2023 में प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर श्री लंका:
आईसीसी वर्ल्डकप क्वालीफायर में श्रीलंका की टीम आयरलैंड , स्कॉटलैंड, ओमान और यूएई के साथ ग्रुप:बी में है। इस क्वालीफायर में ग्रुप: बी का यह आज पहला मैच था। श्रीलंका ने यूएई को 175 रन के बड़े अंतर से हराकर प्वाइंट्स टेबल में 2 अंकों के साथ टॉप पर है, श्रीलंका का रनरेट +3.500 है।