WTC Final 2023: भारत के लिए टला बड़ा खतरा, ऑस्ट्रेलिया की टीम से बाहर हुआ यह गेंदबाज

0

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023 के लिए बड़ी खबर निकल के सामने आई है। ऑस्ट्रेलियन टीम को बड़ा झटका लग चुका है, ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख गेंदबाजों में शामिल जोश हेजलवुड चोट के कारण वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से ऑस्ट्रेलियन टीम से बाहर हो चुके हैं और उन्हें वापस ऑस्ट्रेलिया भेज दिया गया है।

तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क और कप्तान पैंट कमिंस के बाद जोश  हेजलवुड ऑस्ट्रेलिया के तीसरे प्रमुख गेंदबाज के रूप में प्लेइंग इलेवन में शामिल किए जाते हैं। हेजलवुड के लिए साल 2023 अब तक बुरा साबित हुआ है वह लगातार चोट से जूझ रहे हैं। आईपीएल 2023 में भी वह चोट के कारण पूरे सीजन नहीं खेल सके। आईपीएल 2023 में वह आरसीबी की टीम में शामिल थे जिसमें उन्होंने 3 मैचों में 3 विकेट चटकाए और एक बार फिर वह चोटिल होकर ऑस्ट्रेलियन टीम और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से बाहर हो गए हैं।

 

 

जोश हेजलवुड वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021–23 में गेंदबाजी:

जोश हेजलवुड के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021–23  के बीच कुछ खास नहीं रहा हेजलवुड ने इस टूर्नामेंट में मात्र 4 टेस्ट मैच खेले जिसमें उन्होंने आठ पारी में 2.30 की कमी रेट से 8 विकेट चटकाए इन 2 सालों में हेजलवुड कई बार चोट के दौर से गुजरे हैं जिसके कारण वाह इस बीच मात्र चार टेस्ट मैच ही खेल सके।

 

 

इस गेंदबाज ने हेजलवुड को किया रिप्लेस:

जोश हेजलवुड के टीम से बाहर होने पर ऑस्ट्रेलिया की चयन समिति ने खाली स्थान को भरने के लिए 33 साल के तेज गेंदबाज माइकल गटस नासिर को चुना है। नासिर ऑस्ट्रेलिया के लिए दो टेस्ट मैच खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 7 विकेट चटकाए है। नासिर एक बोलिंग ऑलराउंडर हैं। इस गेंदबाज ने 96 फर्स्ट क्लास मैचों में 2.83 के इकोनामी रेट से 347 विकेट चटकाए है। इस गेंदबाज ने पारी में 10 बार पांच विकेट चटकाने का कारनामा किया है।

 

WTC फाइनल के लिए 15 सदस्यीय ऑस्ट्रेलियन टीम:

डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मर्नश लबूषने, स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी, नाथन लियोन, मार्कस हैरिस, ट्रेविस हेड, कैमरून ग्रीन, स्कॉट बोलैंड, पैंट कमिंस, जोश इंग्लिश, टॉड मर्फी, मिचेल स्टार्क, माइकल नासेर।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed