WTC Final 2023: इस भारतीय खिलाड़ी को बनाया कप्तान, रवि शास्त्री ने चुना भारत–ऑस्ट्रेलिया का कंबाइंड प्लेइंग इलेवन
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल इंग्लैंड के ओवल में खेला जाएगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम 7 जून को इस चैंपियनशिप के फाइनल मैच में भिड़ने को तैयार हैं भारत के पूर्व कोच व कप्तान रवि शास्त्री ने डब्लूटीसी फाइनल के लिए दोनों टीमों की कंबाइंड प्लेइंग इलेवन चुना है। जिसमें 4 खिलाड़ी भारत के तथा 7 खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के हैं। भारत की तरफ से इस टीम में रोहित शर्मा, विराट कोहली, रविंद्र जडेजा व मोहम्मद शमी को जगह मिली है तो वहीं ऑस्ट्रेलिया की तरफ से उस्मान ख्वाजा, मर्नाश लबूषने, स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी, पैंट कमिंस , नाथन लियोन और मिचेल स्टार्क को जगह मिली है। शास्त्री ने इस टीम की कप्तानी को भारत के कप्तान रोहित शर्मा को सौंपा है। रोहित शर्मा व उस्मान ख्वाजा टीम के ओपनर हैं तो वहीं दो नंबर पर शास्त्री ने ऑस्ट्रेलिया के मर्नाश लबूषने को चुना है, तीन नंबर पर बल्लेबाजी के लिए विराट कोहली को चुना है तो वहीं स्मिथ 4 नंबर पर। इस टीम में रविंद्र जडेजा एकमात्र ऑलराउंडर के रूप में चुने गए हैं। रवि शास्त्री ने ऑस्ट्रेलिया के एलेक्स कैरी को इस टीम का विकेटकीपर बनाया है। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैंट कमिंस, मिचेल स्टार्क तथा भारत के मोहम्मद शमी को गेंदबाजी का जिम्मा सौंपा है। टीम में एकमात्र स्पिनर नाथन लियोन को जगह मिली है।
रवि शास्त्री का भारत–ऑस्ट्रेलिया कंबाइंड इलेवन:
रोहित शर्मा (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, मर्नाश लबूषने, विराट कोहली, स्टीव स्मिथ, रविंद्र जडेजा, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), नाथन लियोन, पैंट कमिंस, मोहम्मद शमी, मिचेल स्टार्क।
15 सदस्यीय भारतीय टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ईशान किशन (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, आर अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट।