WTC Final 2023: मात्र 21 रन बनाते ही विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बना देंगे ये बड़ा रिकॉर्ड, लगा चुके हैं इतने शतक..
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली मात्र 21 रन और बनाते ही बनाएंगे बड़ा रिकॉर्ड। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 7 जून से 11 जून के बीच खेला जाएगा। जिसमें विराट कोहली इस टीम के खिलाफ 21 रन और बनाते ही टेस्ट में 2000 रन पूरे कर लेंगे। यह आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का दूसरा संस्करण है, इससे पहले यह 2019 से 2021 के बीच हुआ था जिसका फाइनल जून 2021 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुआ। जिसमें भारत को हार मिली। इस बार विराट कोहली अपने विराट प्रदर्शन से टीम इंडिया को ये ट्रॉफी दिलाने में बड़ा सहयोग देना चाहेंगे।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली ने लगाए हैं इतने शतक और बनाए हैं इतने रन:
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में मात्र 21 रन और बनाते हैं इस टीम के खिलाफ विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में 2000 रन पूरे कर लेंगे।
विराट कोहली ने अब तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 24 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 42 पारियों में 48.27 की औसत से 1979 रन बनाया है। विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 शतक और 5 अर्धशतक लगाया है। विराट कोहली का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पारी में सर्वश्रेष्ठ 364 गेंद में 186 रन है, जो उन्होंने इसी साल मार्च में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट मैच में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में लगाया था और इस मैच को ड्रा कराने में बड़ी भूमिका निभाई थी।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में 5 सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज, विराट इस नंबर पर:
विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2000 रन बनाने वाले पांचवें भारतीय बल्लेबाज बनेंगे। पहले नंबर पर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर हैं। सचिन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 39 टेस्ट मैचों में 3630 रन और दूसरे नंबर पर वीवीएस लक्ष्मण ने 29 टेस्ट में 2434 रन जबकि तीसरे नंबर पर मौजूद द वॉल राहुल द्रविड़ ने 32 टेस्ट मैचों में 2143 रन बनाया है। चेतेश्वर पुजारा ने 24 टेस्ट मैचों की 40 पारियों में की औसत से 2033 रन बनाए हैं। इस टीम के खिलाफ पुजारा ने 5 शतक और 11 अर्धशतक लगाया है। 7 जून से 11 जून के बीच ओवल क्रिकेट ग्राउंड में होने वाले फाइनल में विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा भारत के लिए बहुत बड़ी भूमिका निभाएंगे।