WTC Final: भारत के लिए खतरा बना ऑस्ट्रेलिया का नया तेज गेंदबाज, जोश हेजलवुड की जगह टीम में होगा शामिल
डब्लूटीसी फाइनल की तैयारियों के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम इंग्लैंड पहुंच चुकी है। भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम मैनेजमेंट सही प्लेइंग इलेवन कंबीनेशन बनाने में जुट गई है।
इस बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान व वर्तमान में ऑस्ट्रेलिया के मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने बड़ा संकेत दिया है कि, जोश हेजलवुड की जगह घरेलू क्रिकेट में विक्टोरिया के लिए खेलने वाले तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। स्कॉट बोलैंड, दो आईपीएल मैच भी खेल चुके हैं।
2 साल तक चले लीग चरण के बाद डब्लूटीसी फाइनल 7 जून से 11 जून के बीच इंग्लैंड के किंग्सटन ओवल क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। जहां भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आपस में इस ट्रॉफी के लिए भिड़ेंगी। भारत लगातार दूसरी बार WTC के फाइनल में जगह बनाया है। पिछली बार वह न्यूजीलैंड के हाथों हार गया था इस बार भारत ऑस्ट्रेलिया को हराकर ट्राफी जीतना चाहेगा।
स्कॉट बोलैंड का टेस्ट करियर:
स्कॉट बोलैंड ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत बेहद शानदार तरीके से किया था। स्कॉट बोलैंड ने 26 दिसंबर 2021 को इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में अपने पहले मैच में ही दोनों पारियों को मिलाकर 17 ओवर में 3 मेडन सहित 55 रन देकर 7 विकेट चटकाए थे। दूसरी पारी में स्कॉट बोलैंड ने मात्र 4 ओवर में 7 रन देकर छह विकेट चटका डाला था। बोलैंड ने अपना आखिरी टेस्ट 9 फरवरी 2023 को भारत के खिलाफ खेला था।
स्कॉट बोलैंड के टेस्ट करियर की बात करें तो वह 7 मैचों की 13 पारियों में 2.18 की रेट से 28 विकेट चटकाए है।
WTC फाइनल में आस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन:
डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मरनाश लबूषने, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी, नाथन लियोन, पैंट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, स्कॉट बोलैंड।
WTC फाइनल के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ईशान किशन (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर/आर अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव।