WTC Final: टीम इंडिया मुश्किल में, विकेट को तरसे गेंदबाज, ऑस्ट्रेलिया 300 पार, ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ क्रीज पर मौजूद

0

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल शुरू हो चुका है। कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो कि गलत निर्णय साबित हुआ। ऑस्ट्रेलिया एक बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही है। टीम इंडिया अपने स्टार स्पिनर आर अश्विन के बिना इस मैच में मैदान में उतरी।

 

पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी आस्ट्रेलिया ने पारी के चौथे ओवर में पहला विकेट खो दिया जब ओपनर बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा को मोहम्मद सिराज ने केएस भरत  के हाथों कैच आउट कराया। उस्मान ख्वाजा 10 गेंदों में 0 रन बनाकर चलते बने। दूसरे ओपनर डेविड वॉर्नर 60 गेंदों में आठ चौकों की मदद से 46 रन बनाकर शार्दुल ठाकुर का शिकार बने। पारी के 24 वें ओवर में मोहम्मद शमी ने मर्नाश लबूषने को क्लीन बोल्ड कर दिया ऑस्ट्रेलिया का स्कोर इस समय  मैच में 24.1 ओवर में 76/3 पर था। यहां से स्टीव स्मिथ ने पारी को संभाला। एक तरफ जहां स्टीव स्मिथ संभल कर खेल रहे थे तो ट्रेविस हेड ने भारतीय गेंदबाजों पर काउंटर अटैक जारी रखा और भारतीय गेंदबाजों को बैकफुट पर का दिया।  यहां पर भारतीय टीम को अनुभवी स्पिनर आर अश्विन की कमी साफ तौर पर झलक रही थी। स्टीव स्मिथ ने संयम भरी पारी खेलते हुए 14 चौकों की मदद से 227 गेंदों में 95 रन बनाए जबकि काउंटर अटैक करते हुए ट्रेविस हेड ने 22 चौकों और एक छक्के की मदद से 156 गेंदों में 146 रन की तेज पारी खेली और ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 300 के पार पहुंचा दिया। दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 85 ओवर में 3 विकेट खोकर 327 रन है।

 

भारतीय टीम बैकफुट पर आ चुकी है उसके गेंदबाजों ने खूब रन लुटाए। मोहम्मद शमी ने 20 ओवर में एक मेडन  वा 77 रन देकर एक विकेट,  मोहम्मद सिराज 19 ओवर में 4 मैडम,  67 रन एक विकेट लिया जबकि शार्दुल ठाकुर 18 ओवर 2 मिनट 75 रन एक विकेट विकेट ले सके।  रविंद्र जडेजा और उमेश यादव एक भी विकेट नहीं प्राप्त कर सके।

 

 

ऑस्ट्रेलिया विनिंग प्रतिशत में आगे:

विनिंग प्रिडिक्टर में ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में 65 प्रतिशत वा भारत के पक्ष में 35 प्रतिशत है। वास्तव में ऑस्ट्रेलिया अभी तक ऑस्ट्रेलिया टीम इंडिया पर हावी है। मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया ऑस्ट्रेलियन टीम को जल्द से जल्द आउट करके एक बड़ा स्कोर खड़ा करना चाहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed